पिछले महीने इन ऑटो कंपनियों ने बेचे खूब वाहन, बिक्री में हुआ जोरदार इजाफा
ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने पिछले महीने यानी मार्च में हुई बिक्री की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कई वाहन निर्माताओं ने मार्च, 2021 में अपनी बिक्री में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले इजाफा दर्ज किया है। टाटा मोटर्स से लेकर टोयोटा तक विभिन्न कंपनियों ने मार्च में खूब वाहन बेचे हैं। इस कारण इनकी बिक्री में 525 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। आइये जानते हैं कि किस कंपनी की बिक्री में कितना इजाफा हुआ है।
टाटा की बिक्री में हुआ 505 प्रतिशत का इजाफा
टाटा मोटर्स ने मार्च में हुई बिक्री की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार कंपनी ने मार्च, 2021 में घरेलू बाजार में कुल 66,609 कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 505 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि पिछले साल मार्च में कंपनी ने कुल 11,012 यूनिट्स बेची थी। वहीं, मार्च में कंपनी ने कुल 29,654 पैसेंजर वाहन बेचे हैं। यह पिछले नौ सालों में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा है।
हुंडई की बिक्री में हुआ 100 प्रतिशत का इजाफा
हुंडई ने भी साल 2020 की तुलना में इस साल मार्च के महीने में अपनी बिक्री में 100 प्रतिशत का इजाफा किया है। मार्च, 2021 में कंपनी ने कुल 64,621 वाहन बेचे हैं। यह पिछले साल मार्च में हुई 32,279 वाहनों की बिक्री से 100 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने घरेलू बिक्री में भी इजाफा किया है। घरेलू बाजार में मार्च, 2021 में इसकी 52,600 यूनिट्स बिकी हैं। मार्च, 2020 में घरेलू बाजार में इसकी 26,300 कारें बिकी थी।
MG मोटर इंडिया ने मार्च में की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री
MG मोटर इंडिया ने घोषणा कर बताया कि उसने अब तक मार्च, 2021 में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले महीने 5,528 वाहनों की बिक्री की थी। यह पिछले साल इसी महीने में हुई 1,518 यूनिट्स की बिक्री से 264 प्रतिशत अधिक है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि मार्च में हुई हेक्टर और ZS EV की बिक्री अब तक हुई बिक्री में सबसे ज्यादा है।
महिंद्रा की बिक्री में हुई 525 प्रतिशत की बढ़ोतरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में मार्च, 2021 में कुल 38,277 वाहनों की बिक्री है। यह पिछले साल इसी महीने में हुई 6,125 यूनिट्स की बिक्री से 525 प्रतिशत ज्यादा है। अगर फरवरी, 2021 से तुलना की जाए तो इसकी बिक्री में मार्च में 42 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। फरवरी में कंपनी ने कुल 26,950 वाहन बेचे थे। पैसेजर वाहन सेगमेंट में भी कंपनी ने मार्च, 2021 में 2020 की तुलना में 394 प्रतिशत का इजाफा किया है।
टोयोटा ने मार्च में बेची इतनी कारें
ऊपर बताई गई ऑटो कंपनियों की तरह टोयोटा ने भी पिछले महीने अपनी बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 7,023 वाहन बेचे थे। इसका मतलब है पिछले साल मार्च माह के मुकाबले इस साल मार्च में टोयोटा की घरेलू बिक्री में कुल 114 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इनके अलावा अन्य कंपनियों ने भी अच्छी बिक्री की है।