सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस समेत ये प्रीमियम SUVs देती हैं सबसे अच्छा माइलेज
इस समय देश में एक से एक अच्छी प्रीमियम SUVs उपलब्ध हैं, जो कई सुविधाओं से लैस हैं। प्रीमियम SUVs में लंबे सफर का अलग ही आनंद होता है। यात्रियों को थकावट भी नहीं होती है। कई शानदार फीचर्स से लैस इन कारों को खरीदते समय ग्राहक इनके माइलेज पर ध्यान नहीं देते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। फीचर्स और इंजन के अलावा माइलेज को जरूर जांचे। यहां हमने बेहतरीन माइलेज वाली टॉप पांच प्रीमियम SUVs बताई हैं।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross)
इस लिस्ट में पहला नाम हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का है। इसे कंपनी ने एक ही इंजन ऑप्शन में उतारा है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है। यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है और 175bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 29.90 लाख रुपये है।
जीप कम्पास (Jeep Compass)
हाल ही में जीप कम्पास को नए अवतार में लाया गया है। इसमें एक 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162.2bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देता है। वहीं, दूसरा 2.0 लीटर का मल्टी जैट टर्बो डीजल इंजन 173.3bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। यह 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson)
पिछले कई वर्षों से बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई की प्रीमियम SUV टक्सन का डीजल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 15.38 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल इंजन 12.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसका 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 152bhp की पावर और 192Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 185bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। ये छह और सात स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। इसकी कीमत 22.55-27.33 लाख रुपये के बीच में है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है। इसकी कीमत 30.34-38.30 लाख रुपये के बीच में है। इसका 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क और 2.8 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 204bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। ये छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। इसका डीजल इंजन 14.22, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन 10.26 और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 10.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
MG ग्लॉस्टर (MG Gloster)
MG ग्लॉस्टर भी उन प्रीमियम SUVs में से एक है, जो बेहतरीन माइलेज देता है। इसकी कीमत 29.98-36.08 लाख रुपये के बीच में है। इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 163bhp की अधिकमत पावर के साथ 375Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन 218bhp की पावर के साथ 480Nm का टॉर्क देता है। बता दें कि यह 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।