
तस्वीरों में दिखा मर्सिडीज-बेंज A-क्लास का नया वेरिएंट, जानिए क्या खास मिलेगा
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अगले साल जून तक अपनी A-क्लास सेडान के नए वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसके मुख्य डिजाइन और कुछ नए फीचर्स के बारे में पता चलता है।
तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें नए सिग्नेचर लाइटिंग, स्लोपिंग रूफलाइन और नए फ्रंट बंपर दिए गए हैं। आइये, कार के अन्य खूबियों के बारे में जानते हैं।
इंजन
कार में मिलेगा दो इंजनों का विकल्प
नई मर्सिडीज-बेंज A-क्लास में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। बता दें कि इसमें पहला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 147.5hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इसमें 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जो 161hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 7 या 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। कार की परफॉरमेंस की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो 2022 मर्सिडीज-बेंज A-क्लास में एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, ADAS के लिए एक बड़ा ग्रिल हाउसिंग सेंसर, बड़े एयर वेंट्स और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार के किनारे पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM और स्टार-स्पोक वाले अलॉय व्हील उपलब्ध होंगे।
पीछे की तरफ रेक्ड विंडस्क्रीन, डिफ्यूजर, और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। डायमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,729mm है।
फीचर्स
कार में दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
नई मर्सिडीज-बेंज A-क्लास में वेन्टीलेटेड सीटों के साथ एक शानदार 5-सीटर केबिन, मल्टी-फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं।
बता दें कि कार में वॉयस कंट्रोल, ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
भारत में इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारत में नई मर्सिडीज-बेंज A-क्लास की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत को आउटगोइंग मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी शुरूआती कीमत 41.5 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आपको पता है?
मर्सिडीज-बेंज एक जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता है जिसका मुख्यालय स्टटगार्ट में स्थित है। ऑटोमोबाइल का प्रचार पहली बार 1901 में DMG (डेमलर-मोटोरन-गेसेलशाफ्ट) द्वारा किया गया था।
यह कंपनी डेलमर AG की सहायक कंपनी है। बता दें की इसकी थ्री-पॉइंट स्टार लोगो को भी डेमलर ने ट्रेडमार्क किया था।
वर्तमान में यह सेडान, हैचबैक, SUV, इलेक्ट्रिक कार, बस, ट्रक, वैन, लिमोसिन, साथ ही फॉर्मूला वन, फॉर्मूला ई, फॉर्मूला थ्री और GT 3 जैसी स्पोर्ट्स कारों की एक लाइन-अप का उत्पादन करती है।