
अगले साल आ रही मारुति की नई ब्रेजा SUV, टेस्टिंग हुई शुरू
क्या है खबर?
मारुति अपनी आगामी ब्रेजा SUV को 2022 के मध्य तक लॉन्च करने वाली है।
इसके कई शानदार फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं और कुछ का आना अभी बाकी है।
फिलहाल ब्रेजा को कोडनेम YTA दिया गया है और जानकारी के मुताबिक नई ब्रेजा से विटारा नाम को हटा दिया जाएगा।
दूसरी तरफ इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कुछ दिन पहले ही इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
एक्सटिरीयर
कैसा होगा नई ब्रेजा का डिजाइन?
डिजाइन के मामले में नई ब्रेजा में एक भारी अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा, जिसमें मारुति कई शीट-मेटल में भी बदलाव कर रही है।
इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स देखने को मिलता है।
इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED DRL, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी हैं।
इंटीरियर
इन फीचर्स से लैस होगा ब्रेजा का केबिन
2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।
इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होगा।
अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के शामिल किये जाने की संभावना है।
इंजन
दिया गया है 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
मारुति सुजुकी की नई विटारा ब्रेजा को 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
वहीं, कंपनी इसके CNG मॉडल पर भी काम कर रही है। इसमें 1.5 लीटर का इंजन होगा, जो 6,000rpm पर 92.3hp की पावर और 4,400rpm पर 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
जानकारी
ये है ब्रेजा की संभावित कीमत
उम्मीद की जा रही नई ब्रेजा की कीमत 8 लाख से 12.5 लाख के बीच होनी चाहिए। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, रेनो कीगर, महिंद्रा XUV300 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा।
न्यू लॉन्चिंग
मारुति की S-क्रॉस भी आएगी अगले साल तक
मारुति अपनी S-क्रॉस SUV के 2022 वेरिएंट को भी अगले साल लॉन्च करने वाली है। 2022 सुजुकी S-क्रॉस एक क्रॉसओवर गाड़ी है, जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स और नए लुक को शामिल किया गया है।
2022 S-क्रॉस में 1.4 लीटर और 4-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह भारत में लगभग 10 लाख पर लॉन्च हो सकती है।