हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 45 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी हुंडई आयोनिक-5 लॉन्च कर दी है। आम जनता के लिए इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जा रहा है। यह गाड़ी लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है और इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर भी दिया गया है। इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन दिया गया है। कंपनी इसे भारत में ही असेम्बल करेगी।
कैसा है हुंडई आयोनिक-5 का लुक?
हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नए डैशबोर्ड के साथ ग्रे इंटीरियर दिया गया है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। SUV में शार्प लाइन और छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
सिंगल चार्ज में 481 किलोमीटर चलेगी आयोनिक-5
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद इस मॉडल को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यह 58kWh और 72.6kWh की दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है। आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आगे चलकर इसमें एक 77.4kWh की पावरफुल बैटरी को भी शामिल किया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है हुंडई आयोनिक-5
भारत में हुंडई आयोनिक-5 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ग्लास रूफ, 8-तरह से पावर-एडजस्टेबल सीटें, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हैंड्स-फ़्री टेलगेट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोस्ट्री की सुविधा दी गई है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के साथ बोस साउंड सिस्टम और दो 12.25 इंच की स्क्रीन दी गयीं हैं। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक और सात एयरबैग दिए गए हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारत में हुंडई आयोनिक-5 को 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए लागू रहेंगी। भारत में इसका मुकाबला आने वाली टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कोना EV को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। देश में इसे करीब 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।