
हुंडई वेन्यू N-लाइन के मुकाबले में कहां खड़ी है 2023 किआ सॉनेट? यहां जानिए
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने अपनी किआ सॉनेट SUV का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। कंपनी ने इस गाड़ी को 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ उतारा है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला पिछले महीने लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू N-लाइन से होगा। इस गाड़ी में साइड एयरबैग्स और आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसी नई सुविधाएं भी दी गई हैं।
आइये तुलना से समझते हैं इनमें से कौन-सी गाड़ी बेस्ट है।
लुक
आकर्षक लुक में आती हैं दोनों गाड़ियां
नई हुंडई वेन्यू N-लाइन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
वहीं, 2023 किआ सॉनेट में तराशा हुआ हुड, क्रोम-लाइन वाली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम के साथ नए LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक आउट ऐरो-कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 16-इंच के अलॉय व्हील भी है।
जानकारी
डायमेंशन में लगभग एक जैसी हैं दोनों गाड़ियां
हुंडई वेन्यू-N लाइन की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1617mm है। इस गाड़ी का व्हीलबेस 2500mm है। दूसरी तरफ नई किआ सॉनेट की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1642 mm है। साथ ही इस गाड़ी का भी व्हीलबेस 2500mm है।
इंजन
नई किआ सॉनेट में मिलता है अधिक इंजनों का विकल्प
हुंडई वेन्यू-N लाइन में अपडेटेड 1.0-लीटर का इनलाइन-ट्रिपल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118hp की मैक्सिमम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई किआ सॉनेट को BS6 फेज-II मानकों को पुरा करने वाले तीन इंजनों के विकल्प में उतारा गया है। इस गाड़ी में 1.0-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इन सभी इंजनों को 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
हुंडई वेन्यू N-लाइन और नई किआ सॉनेट के केबिन में बड़े अपडेट्स किए गए हैं। इनमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलते हैं।
दोनों गाड़ियों में पहले से आरामदायक 5-सीटर केबिन है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल सहित 60 से अधिक कनेक्टिव फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
इनमें से कौन सी गाड़ी है बेस्ट?
हुंडई वेन्यू N-लाइन के N6 ट्रिम की कीमत 12.6 लाख रुपये से शुरू है। इसके रेंज-टॉपिंग N8 वेरिएंट की कीमत 13.74 लाख रुपये है।
वहीं भारत में किआ सॉनेट के बेस 1.2 HTI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.79 लाख रुपये है। इसके टॉप 1.5 GTX+ AT (डीजल) मॉडल की कीमत 14.89 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
नई किआ सॉनेट सस्ती है और इसमें कई इंजनों का विकल्प मिलेगा। इस वजह से हमारा वोट 2023 किआ सॉनेट को जाता है।