Page Loader
एथर एनर्जी ने पार किया एक लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन का आंकड़ा
एथर एनर्जी ने एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर रोल आउट किए

एथर एनर्जी ने पार किया एक लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्पादन का आंकड़ा

लेखन अविनाश
Jan 31, 2023
10:17 pm

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ रहा है और लोग भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तेजी से खरीद रहे हैं। अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बाजार में बिक्री के लिए उतार दिए हैं। खास बात है कि कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री 50 महीनें में की, वहीं अगले 50,000 यूनिट्स की बिक्री केवल पांच महीनों में हुई है।

इतिहास 

कब लॉन्च हुआ था कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर? 

एथर एनर्जी की स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। फरवरी 2016 में कंपनी ने बैंगलोर में एक प्रौद्योगिकी सम्मेलन सर्ज में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर S340 पेश किया था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण इसे लॉन्च नहीं किया गया। कंपनी ने 2018 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 लॉन्च किया था। इसके बाद 2020 में इसके अपडेटेड वेरिएंट 450X को लॉन्च किया था। इसी महीने कंपनी ने इसे फिर से अपडेट किया है।

लुक

कैसा है एथर 450X का लुक?

एथर 450X का डिजाइन इसे मौजूदा मॉडल के सामान ही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, नए डिजाइन के स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक 7.0 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। दोपहिया वाहन में प्रीमियम MRF टायरों के साथ 12 इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स दिए गए हैं।

रेंज

इन फीचर्स के साथ आता है 450X स्कूटर

लेटेस्ट स्कूटर 450X एक 6kW के PMS इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो एक बड़े 3.7kWh, IP67-रेटेड, लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। मौजूदा 2.9kwh बैटरी की क्षमता वाला एथर 450 प्लस फुल चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज देता है। यह इको और नॉर्मल मोड में आता है, जो क्रमश: 70 किमी और 60 किमी की रेंज देते हैं।

जानकारी

क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत?

इसी महीने एथर 450X को भारत में 1.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इसके साथ एक पोर्टेबल होम चार्जर यूनिट भी मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

न्यूजबाइट्स प्लस

नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली है एथर

एथर ने अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। कंपनी तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। यहां कंपनी का एक प्लांट पहले से ही मौजूद है। इससे कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे स्कूटरों का उत्पादन 1.2 लाख से बढ़ा कर चार लाख यूनिट प्रतिवर्ष हो जाएगा। नए प्लांट पर कंपनी 600 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।