ट्रैफिक नियमों में बदलाव: अब हेलमेट लगाने के बाद भी कट सकता है 2,000 का चालान
क्या है खबर?
यदि आप हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं तो भी आपका 2,000 रुपये तक का चालान कट सकता है।
दरअसल, सरकार ने यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और सड़क दुर्घटना में मौतों को कम करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम, 1998 के प्रावधानों में बदलाव किया है।
इसके तहत हेलमेट पहनने के बाद उसकी स्ट्रिप (बेल्ट) नहीं बांधने पर 1,000 रुपये और हेलमेट के भारतीय मानक ब्यूरो (BSI) प्रमाणित नहीं होने पर 1,000 रुपये का चालान काटा जाएगा।
नियम
किस नियम के तहत काटा जाएगा चालान?
मोटर वाहन अधिनियम के नए नियमों के तहत हेलमेट पहनकर बाइक चालते समय यदि उसकी स्ट्रिप खुली रहती है तो नियम 194D में 1,000 रुपये का चालान काटने का प्रावधन किया गया है।
इसी तरह यदि हेलमेट BSI प्रमाणित नहीं है तो 1,000 रुपये का अलग चालान काटा जाएगा।
ऐसे में हेलमेट पहने होने के बाद भी यदि इन दो नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो चालक को 2,000 रुपये का चालान भरना ही पड़ेगा।
जानकारी
इस स्थिति में भी कटेगा 2,000 रुपये का चालान
नए नियमों के तहत यदि चालक हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो भी उसका 2,000 रुपये का चालान काटा जाएगा। इसमें लाल बत्ती का उल्लंघन करना, गलत दिशा में या तेज रफ्तार से बाइक चालान आदि शामिल है।
ओवरलोडिंग
क्षमता से अधिक सवारी या सामान ले जाने पर कटेगा 20,000 रुपये का चालान
नए ट्रैफिक नियमों के तहत अब किसी भी सवारी वाहन में परमिट से अधिक सवारी बैठाने और माल वाहन में क्षमता से अधिक माल (ओवरलोडिंग) का परिवहन करने पर सीधे 20,000 रुपये का भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।
इसके अलावा ऐसा करने पर प्रति टन 2,000 रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। ऐसा पहले भी हो चुका है जब ऐसा करने पर कई हजार के चालान काटे जाने के मामने सामने आए थे।
जानकारी
चालान के कटने या नहीं कटने का पता लगाने का तरीका
नए नियमों के तहत अब आप घर बैठे के भी चालान के कटने या नहीं कटने का पता लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें।
इसके बाद आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का विकल्प मिलेगा। वाहन नंबर का विकल्प चुनें।
मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और गैट डिटेल (Get Detail) पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस आ जाएगा।
ऑनलाइन
कैसे करें चालान का ऑनलाइन भुगतान?
चालान कटने पर आप उसका ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा, जिस पर चालान की जानकारी होगी।
चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें।
इसके बाद अपने भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया।