Page Loader
भारत में हो सकती है फॉक्सवैगन पोलो की वापसी, GTI हॉट-हैच के रूप देगी दस्तक
भारत में आ सकती नई पोलो GTI हॉट-हैच कार

भारत में हो सकती है फॉक्सवैगन पोलो की वापसी, GTI हॉट-हैच के रूप देगी दस्तक

Mar 12, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

कुछ समय पहले ही फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में पोलो हैचबैक का उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया था और इसकी जगह पोलो के एक स्पेशल एडिशन को भारत में अंतिम उत्पाद के रूप में लॉन्च किया जाने वाला था। अब खबर आ रही है कि फॉक्सवैगन इंडिया एक नई पोलो GTI हॉट-हैच को सीमित संख्या में लॉन्च कर रही है। छठी जनरेशन की पोलो को भारतीय खरीदारों के लिए पूर्ण रूप से आयात करके पेश किया जा सकता है।

जानकारी

होमोलोगेशन नियम के तहत आएगी नई पोलो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सवैगन अपनी नई पोलो GTI को सरकार के 2,500-यूनिट होमोलोगेशन फ्री नियम के तहत कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में आयात कर सकती है। बता दें कि फॉक्सवैगन को इससे पहले सीमित मात्रा में ज्यादा कीमत वाले CBU मॉडल्स- T-ROC और टिगुआन ऑलस्पेस में सफलता मिल चुकी है। इसलिए कंपनी नई पोलो को भी इसी तरह से भारतीय बाजार में लाने का प्लान बना रही है।

इंजन

पॉवरट्रेन में किया गया है सुधार

नई फॉक्सवैगन पोलो GTI हॉट-हैच MQB AO प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो छठे-जनरेशन पोलो के निर्माण करेगी। नई पोलो 5-दरवाजे वाले कार के रूप में उपलब्ध है और यह 204bhp वाले 2.0 लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल द्वारा संचालित है। इसे केवल 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने का दावा किया गया है। वहीं, पावर को 7-स्पीड DCT ऑटो गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल के माध्यम संचलित किया जाता है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

नई पोलो GTI हॉट-हैच की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई अंदाजा नहीं है। पर अनुमान है कि मौजूदा मॉडल की तुलना प्रीमियम पर आएगी। वर्तमान मॉडल की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू होकर 9.9 लाख रुपये तक जाती है।

अपकमिंग मॉडल

पोलो का स्पेशल एडिशन भी आ रहा है जल्द

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अप्रैल में पोलो के एक स्पेशल एडिशन को अंतिम उत्पाद के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद पोलो हैचबैक कार का उत्पादन भारत में बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ नया मिलने वाला है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्पेशल एडिशन मॉडल के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा।