मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर को लेकर आई जानकारी, मिलेंगे ये फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय एक नई 7-सीटर गाड़ी लॉन्च करके इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 7-सीटर वर्जन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को साल 2025 में देश में बिक्री के लिए उतार सकती है। इसके अलावा मारुति जल्द ही इस गाड़ी की टेस्टिंग भी शुरू करेगी। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर का डिजाइन?
लुक की बात करें तो मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा कार के 7-सीटर मॉडल को ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। कंपनी इसकी डायमेंशन को भी बढ़ा सकती है। इसमें नई ग्रिल और LED हेडलैंप के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन मिलने की उम्मीद है। अन्य बाहरी बदलावों में इसमें नए अलॉय और LED टेललैंप शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यह गाड़ी मौजूदा ग्रैंड विटारा से काफी-मिलती जुलती हो सकती है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
आगामी SUV ग्रैंड विटारा 7-सीटर में मौजूदा मॉडल के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। यह इंजन 115bhp पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस गाड़ी में नॉन-हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस गाड़ी में मैनुअल और एक CVT गियरबॉक्स की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर में मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड सीटें, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और बड़े सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके अलावा इस गाड़ी में ऑटो-डिमिंग IRVMs, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) की भी पेशकश की जा सकती है। साथ ही इसमें ABS, एयरबैग और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी ग्रैंड विटारा 7-सीटर की कीमत?
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर की कीमत और उपलब्धता की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति सुजुकी ने माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ ब्रेजा SUV के मैनुअल ट्रासंमिशन मॉडल को फिर से पेश किया है। हालांकि, मारुति सुजुकी ब्रेजा के टॉप-स्पेक ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट पर ही माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का विकल्प मिलेगा। दरअसल, पिछले साल जुलाई में मारुति ने चुपचाप ब्रेजा रेंज में बदलाव किया था और कॉम्पैक्ट SUV के मैनुअल वेरिएंट से माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को हटा दिया था। यह तकनीक VXI AT, ZXI AT और ZXI+ AT वेरिएंट पर पहले से उपलब्ध है।