Page Loader
टाटा नेक्सन को टक्कर देने नए अवतार में आ रही WR-V, मिलेंगे ये खास फीचर्स 
नए अवतार में आ सकती है होंडा WR-V (तस्वीर: होंडा)

टाटा नेक्सन को टक्कर देने नए अवतार में आ रही WR-V, मिलेंगे ये खास फीचर्स 

लेखन अविनाश
Nov 28, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा हर साल देश में अपनी एक नई SUV लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसी साल सेल्टोस के मुकाबले अपनी नई होंडा एलिवेट लॉन्च की थी। अब कंपनी टाटा नेक्सन को टक्कर देने अपनी WR-V को नए अवतार में उतार सकती है। कंपनी इस कार को नए हाइब्रिड इंजन के साथ लाने वाली है। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलने की संभावना है।

लुक

कैसा होगा होंडा की आगामी SUV? 

डिजाइन की बात करें तो आगामी होंडा WR-V 4-मीटर से छोटी होगी और इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स के साथ बॉक्सी लुक मिलेगा। कार में नए LED हेडलैंप के साथ नए डिजाइन का ग्रिल, आकर्षक फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम और अपडेटेड रूफ रेल्स मिलेंगे। इसके पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दी जा सकती हैं, जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करेंगे।

इंजन

नई WR-V में मिल सकता है हाइब्रिड इंजन 

नई होंडा WR-V में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है। यह इंजन 6000rpm पर 88bhp की पावर और 1700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें हाइब्रिड तकनीक की भी पेशकश कर सकती है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। एक लीटर पेट्रोल में यह करीब 12-14 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये खास फीचर्स

आगामी SUV होंडा WR-V में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है। कार के केबिन में 9.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन में कई एयरबैग, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत? 

आगामी होंडा WR-V की कीमतों के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग अगले साल होने की उम्मीद है।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

होंडा मोटर कंपनी की स्थापना 24 सितंबर, 1948 में सोइचिरो होंडा ने की थी। इससे पहले सोइचिरो बाइक्स के इंजन के पिस्टन की रिंग बनाते थे। 1963 से कंपनी गाड़ियों का निर्माण करने लगी। वर्तमान में कंपनी देश में कंपनी होंडा अमेज, सिटी सेडान कार और होंडा एलिवेट की बिक्री करती है। कंपनी अपनी प्रोलॉग इलेक्ट्रिक गाड़ी पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल पेश किया जा सकता है।