क्या ग्रैंड विटारा को टक्कर दे पाएगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट? पढ़िए इनमें तुलना
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह कार टोयोटा के साथ साझेदारी में बनी है। ग्रैंड विटारा को जुलाई में पेश किया गया था। हुंडई भी आने वाले कुछ महीनों में अपनी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।
बेहद ही आकर्षक है दोनों गाड़ियों का लुक
डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड विटारा आकर्षक लुक वाली SUV है। इसे टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें पतली क्रोम स्ट्रिप, नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल और लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स के साथ LED DRLs दिए गए हैं। अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज बेस पर बनाया गया है। इसमें LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
ज्यादा पावरफुल होगा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। वहीं, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों गाड़ियों का केबिन
फेसलिफ़्टेड हुंडई क्रेटा में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है। ग्रैंड विटारा का केबिन भी लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं।
क्या है इन दोनों SUVs की कीमत?
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा SUV के बेस सिग्मा मॉडल को 10.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल अल्फा प्लस को 19.5 लाख रुपये में उतारा गया है। आने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी कीमत 10.16 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।