मारुति सुजुकी समेत ये कंपनियां इसी हफ्ते लॉन्च करेंगी अपने नए वाहन
क्या है खबर?
सितंबर का महीना कार और बाइक दोनों सेगमेंट में नए लॉन्च के मामले में काफी शानदार रहा है।
अब इस महीने के अंतिम सप्ताह में मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, कावासाकी और LML जैसे ब्रांड्स अपने नये उत्पाद लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। यहां इन सभी वाहनों के बारे में आप विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है और सभी कंपनियां अपनी सेल्स में बढ़ोतरी के लिये नये वाहन लॉन्च कर रही हैं।
#1
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: 26 सितंबर
मारुति सुजुकी 26 सितंबर को अपनी नई मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा लॉन्च करने जा रही है। यह पूरी तरह से एक हाइब्रिड मॉडल कार है। यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टोयोटा हाईराइडर का ही रीबैज मॉडल है।
बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के हाइब्रिड मॉडल की कीमतें पहले ही सामने आ चुकी हैं।
ग्रैंड विटारा की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर लगभग 16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक होने की उम्मीद हैं।
#2
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4 मैटिक: 30 सितंबर
मर्सिडीज-बेंज इंडिया 30 सितंबर को देश में नई और स्थानीय रूप से बनी EQS 580 4 मैटिक इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान की आधिकारिक लॉन्चिंग करेगी।
यह हाल ही में लॉन्च हुई AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार के समान क्षमताओं के साथ आएगी। हालांकि, इसे AMG EQS 53 की 2.45 करोड़ रुपये की कीमत से नीचे ही रखा जाएगा।
EQS 580 4 मैटिक की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद है।
#3
KTM स्पेशल एडिशन
KTM ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नई बाइक का टीजर जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने इस आगामी उत्पाद के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिये कंपनी अपनी किसी मौजूदा बाइक का स्पेशल एडिशन लेकर आ रही है। 26 सितंबर को इसकी लॉन्चिंग तय की गई है।
#4
LML इलेक्ट्रिक
LML इलेक्ट्रिक ने अपने तीन नये उत्पादों की लॉन्चिंग के लिये 29 सितंबर की तारीख तय की है। इसके लिये कंपनी ने "द लिजेंड रीइमेगिन्ड" कैप्शन के साथ एक टीजर वीडियो भी जारी किया था।
दिग्गज ब्रांड LML उर्फ लोहिया मशीन्स लिमिटेड के एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के रूप में वापसी करने की घोषणा पिछले साल ही हो गई थी।
अब लॉन्च हो रहे तीन उत्पादों में एक हाइपर बाइक, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल शामिल है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्टूबर से देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। इन आगामी दिनों में कई बेहतरीन नये वाहन देश में लॉन्च होने वाले हैं। अगले महीने चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी BYD अपनी दूसरी कार अट्टो-3 भी लॉन्च करने वाली है।