मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, मात्र 10 महीने में लॉन्च की 7 गाड़ियां
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कंपनी इस साल भारत में सात गाड़ियां उतार चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मारुति ने मात्र 10 महीने में सात गाड़ियां लॉन्च की है। वर्तमान में कंपनी अपनी लाइनअप का विस्तार कर रही है और जल्द ही कुछ नए मॉडल्स पेश कर सकती है। आइये इस साल लॉन्च हुई कंपनी की सभी गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ने अपनी नई बलेनो हैचबैक को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। बलेनो भारत में बिकने वाली टॉप-5 गाड़ियों में एक है। मारुति ने इसे अपडेट कर इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा है। इसके सारे बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी नजर आती है। बलेनो में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट: कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू
मारुति ने मार्च महीने में अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया था। इसके फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा में फ्रंट व्हील ड्राइव दिया गया है। इसके आगे के पहियों पर डिस्क और पिछले पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है लेकिन इसमें कनेक्टेड कार तकनीक नहीं मिलती है। इसमें में 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG के विकल्प में मौजूद है।
मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट: कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। नए फीचर्स के तौर पर इसमें नए LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इस MPV में 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो: कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू
सेलेरियो की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1655mm, ऊंचाई 1555mm है। इसे जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर डुअलजेट तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 66bhp की पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी में कंपनी फिटेड CNG किट का विकल्प भी मिलता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 25.24 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू
ब्रेजा फेसलिफ्ट में मारुति ने पहली बार कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेगमेंट की गाड़ियों में देखने को नहीं मिलते हैं। यह मारुति की पहली कार है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ बाजार में आई थी। कंपनी ने इसे 30 जून को भारत में लॉन्च किया था। इसमें K-सीरीज का 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10: कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने अगस्त में अपनी नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को भारतीय बाजार में फिर से उतारा था। साल 2020 में BS6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यह 3530mm लंबी, 1490mm चौड़ी और 1520mm ऊंची है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2380mm है। इसमें 1.0 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 65.71bhp की पावर और 89Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जल्द ही इसे CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने इसी महीने अपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV को लॉन्च किया है। यह काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव जैसे दो ड्राइविंग मोड्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है।