हीरो की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी प्रीमियम, जानिए कब देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक प्रीमियम होगी और यह अगले 2-3 सालों में सड़कों पर उतरेगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले हीरो वर्ल्ड आयोजन में कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट प्रदर्शित कर सकती है। यह 450cc बाइक की तरह हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में होगी और कंपनी ने संकेत दिए हैं कि यह इलेक्ट्रिक बाइक किफायती या कम्यूटर सेगमेंट में नहीं होगी और कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।
अगले हीरो वर्ल्ड आयोजन में हो सकता है कॉन्सेप्ट पेश
कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, "उम्मीद है कि जब अगला हीरो वर्ल्ड होगा, तो आपको कुछ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट या बाइक भी देखने को मिलेंगी।" गुप्ता का मानना है कि स्कूटर सेगमेंट के विपरीत, बाइक को इलेक्ट्रिक बनाने में लंबा समय लगेगा क्योंकि पेट्रोल से संचालित बाइक की पावर से मेल खाने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिक वेरिएंट के पावरट्रेन विकसित करने में टाइम ज्यादा लगेगा। बता दें, हीरों ने इसके लिए जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी की है।
3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उतारेगी कंपनी
हीरो की अलगे साल विदा ब्रांड के तहत 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी योजना है। इनमें से एक B2B लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, एक मध्यम कीमत वाला और एक किफायती कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारेगी। दूसरी तरफ, बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी विदा स्कूटर्स की बिक्री अगले साल 100 से अधिक शहरों तक और बढ़ाएगी। इसके अलावा, हीरो विदा स्कूटर्स के लिए छोटे स्टोर खोलने पर भी विचार कर रही है।