मर्सिडीज-बेंज C-क्लास इलेक्ट्रिक पर चल रहा काम, जानिए क्या कुछ मिलने की उम्मीद
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इस समय एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। यह मर्सिडीज-बेंज C-क्लास इलेक्ट्रिक होगी। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज इस गाड़ी को 2025 में बिक्री के लिए उतार सकती है। यह गाड़ी अपने ICE मॉडल पर आधारित होगी और फुल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
ICE मॉडल के समान होगा C-क्लास इलेक्ट्रिक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज C-क्लास इलेक्ट्रिक कार को MB.EA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। डायमेंशन और लुक में भी यह गाड़ी अपने ICE मॉडल के समान होगी। यह कार 4793mm लंबी, 1446mm ऊंची और 2033mm चौड़ी हो सकती है, वहीं इसका व्हीलबेस 2865mm होने की उम्मीद है। इसमें सामने क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED लाइटिंग मिलेगी। गाड़ी में ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स को भी शामिल किया जएगा।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
अभी तक मर्सिडीज-बेंज C-क्लास इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन की कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी में मर्सिडीज-बेंज EQE के पावरट्रेन का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो 402bhp की पावर और 858Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेंगी। साथ ही इसमें 90.6 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
गाड़ी में मिलेंगे ये खास फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज C-क्लास इलेक्ट्रिक में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया जा सकता है, जिसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मनोरंजन के लिए फिंगरप्रिंट रीडर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा रखते हुए कार में कई एयरबैग और ड्राइवर अस्सिस्टेंट सिस्टम को भी शामिल किया जा सकता है।
क्या होगी नई मर्सिडीज C-क्लास इलेक्ट्रिक की कीमत?
भारतीय बाजार में मर्सिडीज C-क्लास इलेक्ट्रिक की कीमत की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दिया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इसी साल सितंबर में मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार नई EQE को लॉन्च किया है। यह गाड़ी कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) पर आधारित है। मर्सिडीज-बेंज EQE इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन कंपनी लाइनअप के अन्य EQE मॉडल के समान है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी करीब 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बता दें कि इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।