Page Loader
CNG कार खरीदने का अभी है शानदार मौका, मिल रही गजब की छूट
CNG कारों पर इयर एंड ऑफर के तहत आकर्षक छूट दी जा रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

CNG कार खरीदने का अभी है शानदार मौका, मिल रही गजब की छूट

Dec 18, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात पाने के लिए अगर आप CNG कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस महीने सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, टाटा मोटर्स, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां CNG कारों का स्टॉक खत्म करने के लिए इयर एंड ऑफर पेश कर रही हैं। टाटा टियागो और टिगोर के CNG मॉडल्स पर क्रमश: 50,000 रुपये और 55,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कंज्यूमर बोनस शामिल है।

मारुति सुजुकी 

मारुति सुजुकी की इन CNG कारों पर है छूट 

मारुति सुजुकी बलेनो के CNG मॉडल की खरीद पर 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही सलेरियो और S-प्रेसो के CNG मॉडल्स पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा, मारुति वैगनआर और स्विफ्ट भी CNG पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं, जिन पर क्रमश: 45,000 रुपये और 25,000 रुपये की छूट है। इसी तरह बलेनो पर आधारित हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा CNG को 51,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

हुंडई 

हुंडई के इन CNG मॉडल्स पर है छूट 

कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी अपनी ग्रैंड i10 निओस और ऑरा CNG पर 48,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। ग्रैंड i10 निओस पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। दूसरी ओर, ऑरा पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। सभी ऑफर 31 दिसंबर या स्टॉक खत्म होने तक लागू हैं।