इस इलेक्ट्रिक कार ने रफ्तार में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, बनी सबसे तेज EV
क्या है खबर?
स्विट्जरलैंड के छात्रों के समूह ने दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार माइथेन तैयार की है। यह एक सेकेंड से भी कम समय (0.956 सेकेंड) में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
इस रेसिंग कार प्रोटोटाइप ने सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन के रूप भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
रफ्तार के मामले में इस गाड़ी ने प्रतिष्ठित बुगाटी और फेरारी जैसी हाइपरकार निर्माता कंपनियाें को भी पीछे छोड़ दिया है।
खासियत
ऐसे तैयार हुई ये इलेक्ट्रिक कार
माइथेन एक गो-कार्ट के आकार की छोटी कार है, जिसका वजन 140 किलोग्राम है। माइथेन को विकसित करने के लिए हल्के कार्बन और एल्यूमीनियम हनीकॉम्ब संरचना का उपयोग किया गया है।
इसमें एक चार-व्हील हब इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो अधिकतम 326hp की पावर पैदा करने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक कार को नए सिरे से विकसित करने में करीब 30 छात्रों को 12 महीने का समय लगा। EV के कंपोनेंट को डुबेंडोर्फ की वर्कशॉप में तैयार किया गया था।
रिकॉर्ड तोड़ा
पिछला 1.461 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़ा
माइथेन ने स्टार्ट लाइन से 12.3 मीटर के भीतर 100 किमी/घंटे की गति को एक सेकंड से भी कम समय में पूरा किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुष्टि की है कि माइथेन ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पिछले विश्व एक्सीलरेशन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इस कार ने 1.461 सेकेंड के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसे सितंबर, 2022 में स्टटगार्ट विश्वविद्यालय की एक टीम ने बनाया था।