टाटा पंच EV का कर्व और हैरियर से प्रेरित होगा डिजाइन, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
टाटा मोटर्स अपनी पंच EV को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार स्पष्ट तस्वीरों में एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में काफी कुछ जानकारी सामने आई है। यह दिखने में अपने ICE मॉडल के समान है, लेकिन फिर भी दोनों में कुछ अंतर नजर आते हैं। इसमें कर्व जैसे नए LED DRL के साथ पहले से ऊपर लगी हुई हेडलाइट मिलेगी।
पंच EV में मिल सकती है इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा
टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन में टाटा हैरियर से प्रेरित मिरर के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम के लिए जगह भी दी गई है और इसके 5-स्पोक अलॉय व्हील्स का डिजाइन मौजूदा से अलग होगा। इसके साथ ही EV में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला हरमन का फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
सिंगल चार्ज में यह गाड़ी देगी 315 किलोमीटर तक की रेंज
पंच EV को 2 विकल्पों- स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में पेश किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 250 से 315 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ब्रेक स्वे कंट्रोल के साथ ABS और EBD और रियर डिफॉगर की सुविधा मिल सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये के आस-पास होने की संभावना है।