फाइटर जेट जैसे केबिन के साथ आएगी लेम्बोर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लैंजाडोर, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
इटैलियन कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने मोंटेरे कार वीक में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार लैंजाडोर को पेश कर दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार को 2028 तक लॉन्च कर सकती है। इसमें 2+2 सीटर फाइटर जेट जैसा केबिन दिया गया है।
बता दें कि कंपनी अगले दशक में एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
आइये जानते हैं इस कार में बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
लुक
नई डिजाइन लैंग्वेज पर बनी है लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर
लुक की बात करें तो नई लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर को कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसमें नए एंगुलर बॉडी पैनल जोड़े गए हैं।
इसमें आकर्षक हुड, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, LED हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), बड़े एयर डैम, नए डिजाइन के फ्रंट एयर स्प्लिटर, ब्लैक क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
साथ ही इसमें 3D डिजाइन के साथ LED टेललैंप्स और डिफ्यूजर भी हैं।
केबिन
लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर में मिलेगा फाइटर जेट जैसा केबिन
अंदर की तरफ लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर कॉन्सेप्ट कार में 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ फाइटर जेट जैसा केबिन दिया गया है।
इसमें एक स्पोर्टी मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टैन्ड लेदर और मेरिनो असबाब, कार्बन फाइबर ट्रिम्स, बकेट्स-टाइप की सीटें, एक वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा है।
इस इलेक्ट्रिक कार में PET बोतलों का उपयोग करके बनाए गए फ्लोर मैट भी उपलब्ध हैं और इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक बड़ा इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
तकनीक
एयरोडिनामिका लेम्बोर्गिनी अटिवा (ALA) तकनीक के साथ आएगी गाड़ी
इस गाड़ी में लेम्बोर्गिनी ने एयरोडिनेमिका लेम्बोर्गिनी एटिवा (ALA) तकनीक को शामिल किया है, जो फ्रंट बंपर पर लगे एयर शटर और मूवेबल स्प्लिटर का उपयोग ब्रेक को ठंडा करने और गाड़ी को बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करने का काम करता है।
यह तकनीक कंपनी की हुराकन परफॉर्मेंट और एवेंटाडोर में भी दी गई है।
इसके अलावा इस गाड़ी में एक्टिव सस्पेंशन और रियर व्हील स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
साझेदारी
फॉक्सवैगन के साथ मिलकर यह कार बना रही लेम्बोर्गिनी
जानकारी के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के स्केलेबल सिस्टम प्लेटफॉर्म (SSP) पर बनाए जाने की संभावना है। उरुस SUV के समान ही लेम्बोर्गिनी अपनी लैंजाडोर इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के साथ साझेदारी करके बनाएगी।
इसमें 2 दरवाजे और ऑफरोडिंग के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक होगा। लेम्बोर्गिनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2028 में वैश्विक बाजार में लेकर आएगी और भारत में इसे 2030 में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर की कीमत?
लेम्बोर्गिनी लैंजाडोर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 4 करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।