महिंद्रा BE.05 में मिलेगी बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत, 2025 में देगी दस्तक
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी BE.05 इलेक्ट्रिक SUV को अक्टूबर 2025 में पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कार निर्माता ने इस इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें जारी कर कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इनसे पता चलता है कि आगामी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत के साथ आएगी। बता दें, महिंद्रा BE.05 का कॉन्सेप्ट पहली बार 15 अगस्त, 2022 को प्रदर्शित किया गया था।
नई BE.05 में मिलेंगे ये फीचर्स
नई BE.05 इलेक्ट्रिक में तराशा हुआ बोनट दिया गया है, इस पर एक एयर वेंट और एयरोडायनेमिक्स के लिए छत पर स्पॉइलर दिया गया है। कूपे स्टाइल की इस SUV में आगे और पीछे की विंडस्क्रीन को स्पोर्टी डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें LED DRLs के साथ LED टेललाइट्स टेलगेट पर एक लाइटबार जुड़ा हुआ है। केबिन में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक स्क्रीन मिलने की संभावना है।
ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ आएगी यह इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा BE.05 नए INGLO स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) सेल के साथ 79kWh क्षमता बैटरी पैक मिलेगा। फास्ट चार्जर का उपयोग करके SUV को 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, अभी तक इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से एक 210kW की और दूसरी 80kW की मोटर होगी। इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।