ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV और स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च, जानिए इनकी कीमत
ऑडी ने भारत में अपनी नई Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV और स्पोर्टबैक को लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। यह पहले से मौजूद ऑडी ई-ट्रॉन SUV का नया रूप हैं। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। नई ग्रिल, लाइट्स, बंपर और टेलगेट के साथ यह पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी दिखती है।
इन फीचर्स से लैस है इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन
ऑडी इलेक्ट्रिक SUV में मेमोरी फंक्शन, हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 2 टचस्क्रीन यूनिट भी दी गई हैं। क्लाइमेट कंट्रोल के लिए सेंटर कंसोल के निचले भाग में 8.6-इंच की स्क्रीन मिलती है। Q8 ई-ट्रॉन रेंज में बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और TPMS की सुविधा भी मिलती है।
सिंगल चार्ज में देगी अधिकतम 600 किलोमीटर तक की रेंज
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन SUV और स्पोर्टबैक दोनों को 2 स्पेक्स- 50 और 55 में पेश किया है, जिसमें 95kW से 114kW का बैटरी पैक दिया गया है। ये सिंगल चार्ज में अधिकतम 600 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसमें क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बेज, मदीरा ब्राउन और मैनहट्टन ग्रे रंगों का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.14 करोड़ और स्पोर्टबैक की 1.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।