टेस्ला इस साल भारत से खरीदेगी 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलपुर्जे
क्या है खबर?
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में कारोबार शुरू करने में रुचि दिखाई है।
उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी ने देश में 1.9 अरब डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपये) के कलपुर्जे (ऑटो पार्ट्स) खरीदने का लक्ष्य रखा है।
गोयल ने एक ऑटो कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि टेस्ला पहले ही भारत से 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) के पार्ट्स खरीद चुकी है।
बयान
गोयल ने ये भी कहा
गोयल ने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह (EV) भविष्य है। यह ऐसी चीज है, जिसे हमें आकर्षित करने की कोशिश करनी चाहिए।"
उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि 2030 तक ग्राहकों के लिए EV खरीद के लिए उपलब्ध होंगी।
टेस्ला की रणनीति में बदलाव EV पर आयात करों से संबंधित पिछली बाधाओं को पार करते हुए देश में स्थानीय स्तर पर निर्माण करने की इच्छा को दर्शाता है।
ऐसे शुरू हुआ मामला
टेस्ला अधिकारियों के दौरे के बाद चर्चा हुई तेज
टेस्ला के अधिकारियों ने मई में भारत का दौरा किया था और वाहनों और बैटरी दोनों के लिए प्लांट लगाने के बारे में बातचीत शुरू की थी।
अमेरिका में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की बातचीत के बाद टेस्ला की भारत में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गईं।
कंपनी की भारत में प्लांट लगाकर करीब 20 लाख रुपये की कीमत वाली एक नई EV बनाने की योजना है।