
ये है दुनिया की सबसे बड़ी टी-शर्ट, प्लास्टिक की 5 लाख बोतलों से बनाई गई
क्या है खबर?
दुनियाभर में ऐसी अजीबोगरीब चीजें होती रहती हैं, जिससे गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज हो जाता है। इसी कड़ी में अब यूरोप के देश रोमानिया का नाम दुनिया की सबसे बड़ी टी-शर्ट बनाने के लिए गिनीज बुक में शामिल किया गया है।
इस टी-शर्ट की खास बात ये है कि इसे इस्तेमाल की गई 5 लाख प्लास्टिक की बोतलों को गलाकर बनाया गया है। इसकी वजह से इसका आकार भी बहुत बड़ा है।
आकार
कितना है टी-शर्ट का आकार?
गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुताबिक, इस टी-शर्ट की लंबाई 357.48 फीट और चौड़ाई 241.08 फीट है और इसे रोमानिया के बुखारेस्ट में दर्शाया गया था।
इस अनोखी टी-शर्ट को एसोसिएशनिया 11 इवन, कॉफलैंड रोमानिया और फेडरेटिया रोमाना ने मिलकर बनाया है।
इसके जरिए वे रोमानिया के निवासियों को रिसाइकल करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और जागरुकता फैलाना चाहते हैं कि कैसे प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
समय
टी-शर्ट को बनाने में लगा 1 महीने से ज्यादा समय
टी-शर्ट का फैब्रिक 5 लाख से ज्यादा प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया है, जिसे इकट्ठा करने में 3 हफ्ते और सिलाई करने में एक महीने का समय लगा।
इस टी-शर्ट की डिजाइन राष्ट्रीय झंडे के एक मॉडल के रूप में है, जिसका इस्तेमाल रोमानियाई रग्बी टीम की आधिकारिक जर्सी पर भी किया जाता है।
अब इस बड़ी-सी टी-शर्ट से 12,000 नियमित आकार की टी-शर्ट बनाई जाएंगी और जरूरतमंद बच्चों को बांट दी जाएंगी।
स्वंयसेवक
टी-शर्ट को फैलाने में 120 से अधिक स्वंयसेवकों की लगी जरूरत
आर्कुल डी ट्रायम्फ नेशनल रग्बी स्टेडियम में इस टी-शर्ट को प्रदर्शित किया गया था। उस दौरान बुखारेस्ट रग्बी टीम के 120 से अधिक स्वंयसेवक शर्ट को अच्छे से फैलाने के लिए मौजूद थे।
यह टी-शर्ट इतनी बड़ी है कि इसे अच्छे से फैलाने में पूरे दिन का समय लग गया। इसके बड़े आकार के कारण इसकी आस्तीन को ठीक से फैलाने में भी दिक्कत हो रही थी, जिसे बाद में इंजीनियरों की एक टीम द्वारा ठीक किया गया।
जानकारी
भागीदारी से पड़ता है फर्क- एसोसिएशनिया 11इवन के अध्यक्ष
गिनीज रिकॉर्ड के अधिकारी जोआन ब्रेंट ने 22 अप्रैल को एसोसिएशनिया 11इवन, कॉफलैंड रोमानिया और फेडरेटिया रोमाना को दुनिया की सबसे बड़ी टी-शर्ट बनाने के लिए आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया।
इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें 2,000 से ज्यादा दर्शकों ने हिस्सा लिया।
इसमें एसोसिएशनिया 11इवन के अध्यक्ष ने कहा कि भागीदारी से बहुत फर्क पड़ता है और उन्हें खुशी है कि इस कार्यक्रम में इतने लोग शामिल हुए।