Page Loader
कार की विंडशील्ड से हटाना चाहते हैं पुराना फास्टैग स्टिकर तो अपनाएं यह आसान तरीका 
कार की विंडशील्ड पर लगे पुराने फास्टैग स्टिकर को आसानी से हटाया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@assetyogi)

कार की विंडशील्ड से हटाना चाहते हैं पुराना फास्टैग स्टिकर तो अपनाएं यह आसान तरीका 

Mar 19, 2024
04:54 pm

क्या है खबर?

देशभर में पेटीएम फास्टैग के यूजर दूसरी बैंकों की सुविधा लेने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी वजह है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को फास्टैग जारी करने से रोक दिया है। इस फैसले करीब 2 करोड़ यूजर्स को पेटीएम फास्टैग बंद करना होगा। ऐसे में उन्हें यह फास्टैग हटाना होगा। विंडस्क्रीन से फास्टैग हटाना मुश्किल प्रक्रिया है। आइये आसान तरीके से पुराने फास्टैग हटाने की विधि जानते हैं।

तरीका 

स्टिकर को ऐसे करें साफ 

सभी बैंकों की ओर से जारी किए गए फास्टैग मजबूत चिपकने वाले पदार्थ के साथ आते हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसी चिपचिपी सामग्री को हटाने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है। सबसे पहले फास्टैग के चिपकने वाले पदार्थ को कमजोर करना जरूरी है। यह बर्फ या ब्लोअर का उपयोग करके किया जा सकता है। गर्म या ठंडा होकर यह आसानी से कांच की सतह को छोड़ देता है।

सफाई 

सफेद सिरके की मदद से हटाएं धाग-धब्बे

इसके बाद आप शैम्पू की मदद से फास्टैग स्टिकर की सतह को गीला कर लें और लंबे नाखून या रेजर ब्लेड के इस्तेमाल से इसे सावधानी से हटाना शुरू करें। ध्यान रखें कि रेजर ब्लैड से स्क्रीन पर खरोंच के निशान ना पड़ जाएं। इस तरह से स्टिकर के अधिकांश हिस्सा साफ हो जाएगा, लेकिन दाग-धब्बे रह जाते हैं। इन्हें आप WD-40 क्लीनर या सफेद सिरके को कपड़े की मदद से रगड़कर साफ कर सकते हैं।