Page Loader
कार पर चढ़े होली के रंगों को आसानी से हटाएं, अपनाएं ये टिप्स 
होली के बाद कैसे करें कार की सफाई?

कार पर चढ़े होली के रंगों को आसानी से हटाएं, अपनाएं ये टिप्स 

Mar 18, 2024
05:59 pm

क्या है खबर?

होली पर कोई भी रंगों से नहीं बच पाता और इस उत्साह-उमंग में आपकी कार भी रंग सकती है। हमने इससे पहले आपको बताया था कि कुछ तरीकों के इस्तेमाल से आप कार को होली के रंगों से बचा सकते हैं। इसके बावजूद भी अगर आपकी कार पर रंगों के धाग-धब्बे लग जाते हैं तो आप इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इन्हें कैसे साफ किया जा सकता है।

कार धुलाई 

ऐसे करें कार की धुलाई

कार पर लगे गुलाल और सूखे रंग हटाने के लिए सबसे पहले पानी से सफाई करने के बाद अधिक मात्रा में वॉश शैंपू का इस्तेमाल कर धुलाई करें। धब्बों को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े से उस स्थान को हल्के हाथों से रगड़ें, ज्यादा प्रेशर से कार के पेंट को नुकसान हो सकता है। कभी भी रंगों को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से पेंट पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।

इंटीरियर की सफाई 

इंटीरियर को ऐसे करें साफ 

रंग कार के व्हील और टायर्स को भी भद्दा बना सकता है। इसलिए प्लास्टिक ब्रश की सहायता से डिटर्जेंट घोल की मदद से इन पर लगे रंग को हटाएं। रंगों से प्रभावित इंटीरियर के लिए सबसे पहले वैक्यूम क्लिनर की मदद से सूखे हुए रंगों को मैट, सीट और डैशबोर्ड से साफ करें। इसके बाद हल्का सिरका और डिटर्जेंट को धाग-धब्बे पर स्प्रे करते हुए कपड़े की सहायता से रगड़ते हुए साफ करें। धुलाई के बाद वैक्स करना न भूलें।