फॉक्सवैगन 15 मार्च को पेश करेगी इलेक्ट्रिक कार ID.2, ये हैं उम्मीदें
कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन कुछ समय से एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश करने की योजना बना रही है। इससे जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, फॉक्सवैगन 15 मार्च को एक इवेंट के जरिए नई ID.2 मॉडल को प्रदर्शित करेगी। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का डिजाइन ID.3 से मिलता-जुलता हो सकता है। ID.2 को फॉक्सवैगन अपने अपडेटेड MEB+ आर्किटेक्चर पर बना सकती है। चलिए जान लेते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी ID.2
फॉक्सवैगन दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी कंपनी के रूप में मानी जाती है। अब कंपनी आगामी ID.2 के रूप में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश करके अपनी ID रेंज की पहुंच बढ़ाने की तैयारी में है। फॉक्सवैगन का यह पहला मॉडल होगा, जो MEB+ प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा। इसमें नया लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक होगा। शुरुआती तौर पर ये उम्मीद की जा रही है कि ID.2 में कुछ डिजाइन ID.3 से उधार लिए जाएंगे।
ID.2 में मिलेंगे ये फीचर्स
फॉक्सवैगन ID.2 में एक क्लैमशेल बोनट, LED हेडलाइट्स, पूरी चौड़ाई वाली LED DRL, ब्लैक पिलर्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन और डिजाइनर अलॉय व्हील्स होंगे। इसमें रियर में रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया जा सकता है।
ऐसा होगा कार का इंटीरियर
फॉक्सवैगन ID.2 के इंटीरियर को काफी सिंपल रखा जा सकता है। हालांकि, अभी इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस हैचबैक में पर्याप्त जगह के साथ 5-सीटर केबिन होगा। इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील होगा। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जाएगा।
लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी होगी इस्तेमाल
आने वाली ID.2 में दी जाने वाली तकनीकी खासियतों का खुलासा फॉक्सवैगन द्वारा किया जाना बाकी है। हालांकि, उम्मीद है कि कार में एक पर्याप्त क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो इसे जरूरी पॉवर देगी। इस इलेक्ट्रिक मोटर को कार में दी गई नई लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी से पॉवर सप्लाई मिलेगी। इस कार की कीमत से जुड़ी जानकारी नहीं मिल सकी है। आगामी दिनों में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
मानी जा रही है फॉक्सवैगन की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
फॉक्सवैगन की इस कार को कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार माना जा रहा है। 15 मार्च को कंपनी इस कार से जुड़ी जानकारी तो देगी, लेकिन कीमत के बारे में जानकारी साल के अंत तक ही मिलने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि फॉक्सवैगन की ये इलेक्ट्रिक कार ID.2 किआ EV6 और हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 जैसे प्रतिद्वंदियों को काफी अंतर से मात देगी।