मारुति स्विफ्ट बनाम हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कौन-सी गाड़ी है बेहतर? तुलना से समझिये
मारुति सुजुकी ने आज (9 मई) चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है। गाड़ी को नए डिजाइन, फीचर अपडेट और नए इंजन के साथ उतारा है। हालांकि, जापानी-स्पेक मॉडल की तरह इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक नहीं मिलना भारतीय ग्राहकों को मायूस करता है, जो 40 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा करता है। भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई i10 निओस से है। इन कारों की तुलना से समझिए कि कौन-सी आपके लिए बेहतर है।
ऐसा है दाेनों गाड़ियों का बाहरी डिजाइन
2024 स्विफ्ट में नए डिजाइन की ऑल-ब्लैक ग्रिल, नई LED हेडलाइट्स और DRLs के साथ पिछले दरवाजे पर सेट हैंडल और नई टेललाइट्स दी हैं। साथ ही गाड़ी में बेसिक अलॉय व्हील और टॉप वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील की सुविधा मिलती है। हुंडई ग्रैंड i10 निओस मस्कुलर बोनट, हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड LED DRLs और कनेक्टेड LED टेललाइट्स के साथ आती है। इसके अलावा इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स, क्रोम्ड डोर हैंडल और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए हैं।
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर
नई स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट की सुविधा है। सेफ्टी के लिए मानक के रूप में 6 एयरबैग, ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। दूसरी तरफ ग्रैंड निओस i10 में एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।
नई स्विफ्ट देगी हुंडई कार से ज्यादा माइलेज
मारुति की हैचबैक को नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। यह इसे 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। हुंडई की गाड़ी में 1.2-लीटर का कप्पा इनलाइन-4 इंजन दिया है, जो 82hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 20.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
दोनों में से कौन-सी है बेहतर हैचबैक?
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस वेरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट ZXi+ के लिए 9.65 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ i10 निओस को 5.92 से 8.56 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीदा जा सकता है। भले ही कीमत के मामले में हुंडई ग्रैंड निओस i10 मारुति की हैचबैक से सस्ती हो, लेकिन आकर्षक लुक और अधिक माइलेज को देखते हुए हमारा वोट नई स्विफ्ट को जाता है।