फॉक्सवैगन 2026 में लॉन्च करेगी ID. 2ऑल इलेक्ट्रिक SUV, देगी 450 किलोमीटर तक की रेंज
कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार ID. 2ऑल लाने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV को ID.4 और ID.5 के नीचे रखा जाएगा। इस साल की शुरुआत में इस गाड़ी के काॅन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था, जिसका हाल ही में टीजर जारी किया गया है। यह 2026 में वैश्विक बाजारों में उतारने के बाद भारत में दस्तक देगी। इससे पहले कंपनी यहां ID.5 को 2024 के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ऐसा होगा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन
आगामी फॉक्सवैगन ID. 2ऑल कंपनी के MEB प्लेटफॉर्म के एंट्री-लेवल डेरिवेटिव पर आधारित होगी। इसका डिजाइन बीटल और गोल्फ मॉडल से मिलता-जुलता होगा। अन्य ID इलेक्ट्रिक SUV की तुलना में लेटेस्ट कार का लुक आकर्षक है, जिसमें सामने लाइटबार और पीछे रूफ स्पॉइलर मिलेगा। केबिन में कॉन्सेप्ट मॉडल के समान डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके अलावा विभिन्न फंक्शन के लिए बेहतर कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और कई लेटेस्ट फीचर मिलने की उम्मीद है।
सिंगल मोटर के साथ आएगी ID. 2ऑल
फॉक्सवैगन ID. 2ऑल के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जा सकता है। साथ ही यह बड़ी बैटरी के साथ आएगी, जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी कीमत 27,000 डॉलर (करीब 22.5 लाख रुपये) से शुरू होगी। भारत में अभी तक ICE मॉडल्स पर फोकस रही कंपनी अब यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना बना रही है।