इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री इस साल एक करोड़ पहुंचने की उम्मीद, चीन सबसे आगे
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दुनियाभर में लगातार बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर यात्री बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) की बिक्री में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट में इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करीब 1 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। बता दें, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में चीन अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में अग्रणीय बना हुआ है।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में चीनी कंपनियों का दबदबा
काउंटरप्वाइंट के ग्लोबल पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल सेल्स ट्रैकर के अनुसार, चीनी कंपनियों ने तीसरी तिमाही के दौरान विदेशों में 1.3 लाख से ज्यादा BEV की बिक्री की है, जो 2022 की इसी अवधि की तुलना में चौगुना वृद्धि है। वरिष्ठ विश्लेषक सौमेन मंडल ने कहा, "चीन वैश्विक BEV बाजार का 58 फीसदी हिस्सा रखता है, जबकि अमेरिका का करीब 12 फीसदी है।" उन्होंने बताया कि जर्मनी और भारत में भी BEV को अपनाने की दर बढ़ रही है।
टेस्ला को पीछे छोड़ सकती है चीनी कंपनी BYD
सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टेस्ला, BYD और फॉक्सवैगन सबसे आगे हैं। चीनी कंपनी BYD ने बिक्री के मामले में एलन मस्क की कंपनी की बराबरी कर ली है और संभावना जताई जा रही है कि चौथी तिमाही में इसे पार कर जाएगी। अनुसंधान निदेशक जेफ फील्डहॉक के मुताबिक, लिथियम-आयन बैटरियों की घटती लागत के साथ कम लागत वाली वैकल्पिक बैटरियों के आने से BEV की मांग बढ़ेगी।