महिंद्रा XUV400 समेत इन इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही धांसू छूट, बचा सकते हैं लाखों रुपये
क्या है खबर?
देश में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर हर महीने आकर्षक छूट देती हैं। इस महीने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई कंपनियां अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर छूट लेकर आई।
दिसंबर महीने में MG ZS EV, महिंद्रा XUV400 जैसी गाड़ियों की खरीद पर लाखों रुपये की बचत का मौका है।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिन पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
#1
महिंद्रा XUV400: कीमत 15.99 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी महिंद्रा XUV400 पर सबसे अधिक ऑफर दे रही है।
इस महीने गाड़ी पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि, यह फायदा बिना इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर वाले EL वेरिएंट पर दिया जा रहा है।
कंपनी इस गाड़ी के ESC से लैस वेरिएंट पर 3.2 लाख रुपये तक की छूट है, जिसमें नगद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।
EC वेरिएंट 1.7 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
#2
MG ZS EV: कीमत 22.9 लाख रुपये
दिसंबर महीने में MG ZS EV को 1.35 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इस गाड़ी पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 50,000 रुपये नगद छूट, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है।
यह एक प्रीमियम लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें ढलान वाली छत और स्कल्प्टेड लाइनों के साथ मस्कुलर बोनट और सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं। इसमें 419 किलोमीटर रेंज के साथ बेहतर 44.5 kWh का हाई-टेक बैटरी पैक है।
#3
टाटा टिगोर EV: कीमत 12.4 लाख रुपये
दिसंबर महीने में टाटा टिगोर EV पर कुल 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस गाड़ी पर 25,000 रुपये की नगद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
टिगोर EV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ IP67-प्रमाणित 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है।
कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 74hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
#4
MG कॉमेट EV: कीमत 7.9 लाख रुपये
MG कॉमेट EV को आप 45,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन पर छूट, 20,000 रुपये एक्सचेंज छूट और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट है। सभी माॅडल्स पर कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।
इलेक्ट्रिक गाड़ी में 17.3kWh की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 42PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 230 किलोमीटर चलती है।
#5
टाटा नेक्सन EV: कीमत 14.7 लाख रुपये
कंपनी की तरफ से टाटा नेक्सन EV पर इस महीने किसी भी तरह का ऑफर नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, अलग-अलग डीलरशिप पर इस गाड़ी पर 50,000 से 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 30kWh यूनिट 325 किलोमीटर की रेंज के साथ और 40.5kWh यूनिट 465 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।