Page Loader
स्पेस-X आज लॉन्च करेगी 22 नए स्टारलिंक 'V2 मिनी' इंटरनेट सैटेलाइट्स
स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध है (तस्वीर: स्पेस-X)

स्पेस-X आज लॉन्च करेगी 22 नए स्टारलिंक 'V2 मिनी' इंटरनेट सैटेलाइट्स

Jun 04, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X आज (4 जून) अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स के एक नए बैच को लॉन्च करेगी। कंपनी फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेरल स्पेस स्टेशन से अपने स्टारलिंक संचार के लिए 22 नए 'V2 मिनी' इंटरनेट सैटेलाइट्स लॉन्च करेगी। बता दें, फॉल्कन 9 रॉकेट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के कुछ मिनट बाद स्पेस-X की ड्रोनशिप पर लैंड कर धरती पर वापस आ जाएगा, जो अटलांटिक महासागर में तैनात है।

सैटेलाइट

स्टारलिंक सैटेलाइट क्या करती है?

स्पेस-X की स्टारलिंक लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी मदद से दुनिया के उन दूरगामी हिस्सों में भी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जहां मौसम और भौगोलिक चुनौतियों के कारण सामान्य तरीके से यह सुविधा नहीं पहुंचाई जा सकती है। फिलहाल हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध है। आने वाले कुछ सालों में भारत में भी लोग स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।