Page Loader
टेस्ला ने अमेरिका में 35 इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रकों को वापस बुलाया, जानिए क्या है कारण  
टेस्ला ने इमरजेंसी ब्रेक में समस्या के चलते 35 इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक को रिकॉल किया है (तस्वीर:ट्विटर/@mabruki_)

टेस्ला ने अमेरिका में 35 इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रकों को वापस बुलाया, जानिए क्या है कारण  

Apr 03, 2023
03:49 pm

क्या है खबर?

टेस्ला ने इमरजेंसी ब्रेक में आ रही समस्या के चलते अपने 35 इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक को बापस बुलाया है। कंपनी ने दिसंबर में इन सेमी ट्रकों की डिलीवरी शुरू की थी। इसके बाद फरवरी, 2023 में ट्रक की सप्लायर अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी बेंडिक्स को ट्रक के इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक वॉल्व मॉड्यूल में खामी का पता चला था। इसके साथ ही कुछ ट्रक ड्राइवरों ने भी ऐसी घटनाओं के बारे में अवगत कराया है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई।

रिपोर्ट 

खराबी के कारण अभी तक नहीं हुई कोई दुर्घटना 

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की ओर से इसको लेकर अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के समक्ष रिकॉल फाइल की है। इसमें बताया गया है कि मॉड्यूल में आई खराबी के कारण पार्किंग ब्रेक लगने में समस्या हो सकती है। इससे पार्किंग के दौरान ट्रक बिना ड्राइवर के आगे बढ़ सकता है। इस समस्या के कारण अभी तक कोई दुर्घटना या किसी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं आई है।