TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कितने हुए दाम
TVS मोटर ने दिल्ली में i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी हुई कीमत घोषित कर दी है। इसके वेरिएंट के आधार पर 17,000-22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो 1 जून से लागू की गई है। 20 मई तक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को TVS i-क्यूब के लिए पुरानी कीमत 1.16 लाख रुपये और i-क्यूब S के लिए 1.28 लाख रुपये खर्च करने हाेंगे। इसके बाद की बुकिंग पर क्रमश: 1.23 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (कीमतें ऑन-रोड) देने पड़ेंगे।
सब्सिडी में कटौती के कारण बढ़ी स्कूटर की कीमत
TVS ने केन्द्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की फेम-II योजना के तहत सब्सिडी में कटौती के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ाई है। सरकार ने सब्सिडी को 40 से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है, जिसके बाद कई कंपनियों ने अपने E-स्कूटर्स की कीमत में इजाफा किया है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने i-क्यूब की 20,000 यूनिट्स बिक्री की था। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में इस स्कूटर को एक लाख ग्राहक मिले थे।