मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक को पहले महीने मिली जबरदस्त बुकिंग, 125 किलोमीटर की है रेंज
अहमदाबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप मैटर की इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा ने एक महीने से भी कम समय में 40,000 बुकिंग हासिल कर ली है। EV निर्माता ने इस बाइक के लिए 17 मई से अपनी वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर बुकिंग की शुरुआत की थी। इस बाइक की पहली 9,999 बुकिंग पर 5,000 रुपये की छूट भी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।
इन फीचर्स से लैस है मैटर ऐरा
मैटर ऐरा बाइक 2 वेरिएंट 5,000 और 5,000+ में उपलब्ध है, जिसमें 5kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह 125 किलोमीटर की रेंज के साथ 6 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक बाइक 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है। वहीं लिक्विड-कूल्ड बैटरी और पावरट्रेन के साथ नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल फीचर, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस है। ऐरा बाइक की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये है।