एलन मस्क ने किया दावा, नदियों को पार कर सकता है टेस्ला साइबरट्रक
एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर पर दावा किया कि टेस्ला साइबरट्रक भरे हुए पानी के साथ नदियों और झीलों को भी पार करने के लिए "पर्याप्त वाटरप्रूफ" होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिये मुख्य लक्ष्य इसे टेक्सास में स्पेसएक्स के स्टारबेस और दक्षिण पाड्रे द्वीप के बीच की दूरी को पार करने में सक्षम बनाना है, जो लगभग 1,100 फीट है। बता दें कि यह साइबरट्रक अगले साल लॉन्च होने वाला है।
कैसा है टेस्ला साइबरट्रक EV का लुक?
टेस्ला साइबरट्रक को एक दमदार और आक्रामक डिजाइन दिया गया है। इसके बॉडी पैनल को 'कोल्ड-रोल्ड' स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। इसमें कंपनी के बुलेटप्रूफ ग्लास, फ्रंट में सिंगल-बार फुल-चौड़ाई वाली LED हेडलाइट, पूरी तरह से बंद ग्रिल, ढलान वाली विंडस्क्रीन और नीचे पूरी बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है। इनके अलावा इस EV में फ्लेयर्ड व्हील आर्क और डिजाइनर व्हील के साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी दी गई हैं।
805 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है टेस्ला साइबरट्रक
साइबरट्रक को शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा दी जाएगी। कंपनी के अनुसार, इस सेटअप के साथ यह क्रमशः 402 किलोमीटर और 482 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेज देने की क्षमता रखेगा। इनके अलावा इसमें एक तीन मोटर से लैस सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो 805 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज का दावा करेगा।
टेस्ला साइबरट्रक में दिया गया है छह सीटों वाला केबिन
साइबरट्रक के डैशबोर्ड डिजाइन को कम से कम चीजों से लैस किया गया है। इसके इंटीरियर में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ छह-सीटर केबिन दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, दूसरी पंक्ति की सीटों के नीचे सामान रखने की जगह, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस EV में आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 17 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS की सुविधा भी है।
क्या रखी गई है साइबरट्रक की कीमत?
टेस्ला साइबरट्रक को 2023 में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, ऑटोमेकर ने तारीख का खुलासा अभी नहीं किया है। 2019 में अनावरण कार्यक्रम के दौरान इस EV की घोषणा $39,900 (लगभग 32.51 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ की गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेस्ला को दुनिया भर में आधुनिक युग इलेक्ट्रिक वाहनों में अग्रणी कंपनी माना जाता है। 2008 में CEO के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से एलन मस्क ने स्थायी इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में कंपनी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया है। कंपनी ने 2019 में दमदार दिखने वाले साइबरट्रक को पेश किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को कई मौकों पर टाला गया है। लॉन्च होने पर यह ऑल-इलेक्ट्रिक SUV EV प्रतिस्पर्धा को अगले स्तर पर ले जाएगी।