LOADING...
क्या नई BMW X5 फेसलिफ्ट देश में उपलब्ध मर्सिडीज-बेंज GLE से बेहतर है? यहां जानिए  
BMW X5 बनाम मर्सिडीज-बेंज GLE

क्या नई BMW X5 फेसलिफ्ट देश में उपलब्ध मर्सिडीज-बेंज GLE से बेहतर है? यहां जानिए  

लेखन अविनाश
Jul 16, 2023
09:04 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में अपनी X5 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे 2 इंजनों के विकल्प में उतारा है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बेहतरीन गाड़ियों के बीच तुलना लेकर आये हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

लुक

बेहतर दिखती है BMW X5 

2024 BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज की नई GLE में मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैंप, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रैप-अराउंड LED टेललैंप और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। दोनों SUVs में रेक विंडस्क्रीन है।

इंजन

ज्यादा पावरफुल है BMW X5 का इंजन

मर्सिडीज-बेंज GLE में 4 इंजनों का विकल्प है। इसमें एक 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स, डीजल इंजन (367hp/750Nm), एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल मोटर (381hp/500Nm), एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (380hp/600Nm), या एक 2.0-लीटर, इनलाइन-चार, डीजल-हाइब्रिड सेटअप (334hp/750Nm) का विकल्प मिलता है। BMW X5 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm) और एक 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

फीचर्स

दोनों लग्जरी गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स

2024 मर्सिडीज-बेंज GLE के डैशबोर्ड पर वुडेन के ट्रिम, लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टैबलेट जैसा MBUX इंफोटेनमेंट पैनल और कई एयरबैग मिलते हैं। वहीं 2024 BMW X5 में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए सिंगल कर्व्ड ग्लास यूनिट और 12.3 इंच का i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

भारतीय बाजार में 2024 BMW X5 को 93.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं देश में आप मर्सिडीज-बेंज GLE को करीव 90 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। भले ही मर्सिडीज-बेंज GLE को आकर्षक लुक और कई इंजनों का विकल्प मिलेगा, इसकी कीमत भी कम है, लेकिन आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर्स, पावरफुल इंजन विकल्प, एक शानदार और तकनीक-फॉरवर्ड केबिन के कारण हमारा वोट लेटेस्ट कार BMW X5 को जाता है।