टेस्ला साइबरट्रक की लॉन्चिंग से पहले ही बुक हो चुकी हैं 13 लाख यूनिट्स
टेस्ला साइबरट्रक को लॉन्च होने में अभी काफी समय है, लेकिन बुकिंग के मामले में इसने सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि, इसकी डिलीवरी के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। अब तक टेस्ला साइबरट्रक की 13 लाख से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है जिसकी कुल कीमत लगभग 80 बिलियन डॉलर (करीब 59,554 करोड़ रूपए) है। यह राशि नेपाल नेपाल के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) से तीन गुना अधिक है।
पहले हफ्ते हुई थी 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग
टेस्ला साइबरट्रक को पहली बार नवंबर, 2019 में पेश किया गया था। यह बैटरी से चलने वाला वाहन है जिसकी क्षमता और परफॉर्मेंस एकदम दमदार है। कंपनी ने इसका बुकिंग के लिए राशि करीब 75,000 रुपये तय की है। बता दें कि पहले ही हफ्ते में इसकी 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और सभी को इसके जल्द लॉन्च होने का इंतजार है।
क्यों खास है टेस्ला साइबरट्रक?
टेस्ला साइबरट्रक में मोटी स्टेनलेस स्टील की बॉडी दी गई है। टेस्ला के CEO एलन मस्क का दावा है कि साइबरट्रक की बॉडी हथौड़े और कुछ छोटे हथियारों की सामना करने में सक्षम है। साइबरट्रक की लंबाई 231.7 इंच, चौड़ाई 79.8 इंच और ऊंचाई 75 इंच है, जिसमें छह लोगों के बैठने की जगह दी गयी है। इसमें पीछे बूट स्पेस भी दिया गया है जिसमे आप अपने सामान को रख सकते हैं।
रेंज के बारे में मिली है ये जानकारी
टेस्ला साइबरट्रक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। रेंज की बात करें तो सिंगल मोटर और रियर-व्हील-ड्राइव वाला बेस-मॉडल 402 किमी की रेंज प्रदान करेगा जबकि डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की रेंज 482 किलोमीटर होगी। इसके टॉप-टियर ट्राई-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल की रेंज 805 किमी होगी। यह वेरिएंट 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकता है। कंपनी की मानें तो इसकी कांच की खिड़कियों काफी मजबूत हैं लेकिन एक परिक्षण के दौरान ये मजबूती साबित नहीं कर पाई।
ट्रक का परफॉर्मेंस है दमदार
साइबरट्रक को शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 406 मिमी है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक ट्रक 6,300 किलो तक का, वजन खींच सकता है और हर तरह के रोड पर शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 70,000 डॉलर (करीब 52 लाख रुपये) तक होगी और इसका उत्पादन 2022 के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है।