नई टाटा सफारी की तुलना में कितनी बेहतर है महिंद्रा XUV700 है? यहां जानिए
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी टाटा सफारी का 2023 वेरिएंट लॉन्च किया था।
इस बेहतरीन SUV में स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस गाड़ी में ADAS तकनीक दी गई है।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV700 से होगा।
आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
सफारी
ADAS के साथ टाटा सफारी में मिलते हैं ये फीचर्स
ADAS तकनीक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई 2023 टाटा सफारी में 10 अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इनमें सामने की टक्कर की चेतावनी, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और डोर ओपन अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं इस गाड़ी में लेन चेंज अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और पीछे से टक्कर की चेतावनी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
XUV700
महिंद्रा XUV700 के ADAS में मिलते हैं ये फीचर्स
भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ उतारा गया है, जो कार की गति को सामने वाले वाहनों के अनुकूल कम या अधिक करता है।
इसमें हाई-बीम असिस्ट मिलता है, जो आने वाले ट्रैफिक के दौरान हेडलैंप को लो-बीम पर स्विच करता है।
इसमें ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, सामने की टक्कर की चेतावनी, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और स्मार्ट पायलट असिस्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
ADAS
कैसे काम करती है यह तकनीक?
ADAS तकनीक काम करने के लिए कैमरों और सेंसर के एक रेंज का उपयोग करती है, जो ज्यादातर गाड़ी के आगे और पीछे लगे होते हैं।
ये सभी सेंसर गाड़ी के आसपास के क्षेत्र को स्कैन करते हैं और उससे प्राप्त जानकारी को खासतौर पर डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर को देते हैं।
इसके बाद यह सॉफ्टवेयर कार में लगे कंप्यूटरों और सेफ्टी सिस्टम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देता है।
इंजन
अधिक पावरफुल है महिंद्रा XUV700 का इंजन
टाटा सफारी देश में उपलब्ध एक पावरफुल SUV है। इसमें 2.0 लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 167.63bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
XUV700 में पहला 2.0 लीटर वाला 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन दिया गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा, इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं दोनों गाड़ियां
फीचर्स की बात करें तो टाटा सफारी में छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी माउंट मिलते हैं। इसमें फॉलो-मी-होम हेडलैंप और 360-डिग्री-व्यू कैमरा भी मिलता है।
वहीं XUV700 में सात एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ABS, EBD, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
भारतीय बाजार में टाटा सफारी की शुरूआती कीमत 15.65 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए लगभग 25.02 लाख रुपये तक जाती है।
वहीं महिंद्रा XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.48 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
दोनों गाड़ियों में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन हमारा वोट XUV700 के पक्ष में जाता है। इसकी कीमत थोड़ी कम है और इसमें पावरफुल इंजन मिलता है।