
महिंद्रा XUV700 के मुकाबले कितनी दमदार है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस? तुलना से समझिये
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी अपडेटेड इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है।
देश में यह गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देगी।
अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइये तुलना से समझते हैं कि यह हाइब्रिड कार XUV700 से कितनी बेहतर है और आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं।
डिजाइन
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
महिंद्रा XUV700 के डिजाइन की बात करें तो इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलता है, जैसे- नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स और ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स। साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स भी हैं।
वहीं, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में क्लैमशेल हुड, क्रोम से घिरा हेक्सागोनल ग्रिल, DRLs के साथ आकर्षक LED हेडलाइट्स, क्रोम विंडो गार्निश, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और 18-इंच डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
फीचर्स
अधिक पावरफुल है XUV700 का इंजन
XUV700 में पहला 2.0 लीटर वाला 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन दिया गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा, इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इनोवा हाइक्रॉस में पहला 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स है। वहीं, दुसरा इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है।
जानकारी
ADAS तकनीक के साथ आती हैं दोनों गाड़ियां
इनोवा हाइक्रॉस में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है। दूसरी तरफ 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट नजर आता है, जिसमें पहला इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। दोनों गाड़ियां ADAS तकनीक से लैस हैं।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा छह/सात-सीटर केबिन है। बीच वाली पंक्ति के लिए पावर्ड ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
XUV700 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में आती है। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं। वहीं लग्जरी फीचर्स के लिए सोनी का 12 स्पीकर वाला 3D सराउंड साउंड सेटअप, स्काईरुफ और एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया गया है।
कीमत
कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
टोयोटा इंनोवा हाइक्रॉस के बेस G7S मॉडल को 18.30 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप ZX(O) मॉडल की कीमत 28.97 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। महिंद्रा XUV700 के बेस मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.58 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
चूंकि XUV700 सस्ती है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस वजह से हमारा वोट इस SUV को जाता है।