Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स 60,978 अंक पर तो निफ्टी 18,118 अंक पर हुआ बंद
निफ्टी मिडकैप 50 आज 8,733.45 अंक पर बंद हुआ

शेयर बाजार: सेंसेक्स 60,978 अंक पर तो निफ्टी 18,118 अंक पर हुआ बंद

Jan 24, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बदलाव दर्ज हुआ। सेंसेक्स 0.06 फीसदी चढ़कर 60,978.75 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.01 फीसदी फिसलकर 18,118.30 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 8,733.45 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में S&P 500, KOSPI और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

जानकारी

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

टॉप गेनर्स में आज PVR, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने क्रमशः 3.64 फीसदी, 3.37 फीसदी और 3.35 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। CG कंज्यूमर और LTI माइंडट्री के शेयर में भी क्रमशः 3.34 फीसदी और 3.22 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। टाटा कम्युनिकेशन, सिंगेने इंटरनेशनल, RBL बैंक, इंडियाबुल्स Hsg और टोरेंट फार्मा क्रमशः 4.27 फीसदी, 3.99 फीसदी, 3.97 फीसदी, 3.77 फीसदी और 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।