सुरक्षित कार की है चाह? ये हैं 20 लाख की कीमत में मिलने वाले धांसू मॉडल्स
एक शानदार मगर हर लिहाज से सुरक्षित कार किसे पसंद नहीं, लेकिन यही फीचर अगर कम बजट में लेने हो तो फिर आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं बचते हैं। ऐसे में या तो आपको अपनी पसंद की कार नहीं मिलती या फिर इसके फीचर्स से समझौता करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए 20 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें सुरक्षा के सारे फीचर्स मौजूद रहेंगे।
इन कारों में मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स?
इस लिस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों को कम से कम 4-स्टार ग्लोबल NCAP या लैटिन NCAP रेटिंग, ड्राइविंग सीट में इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट, सनरूफ या पैनोरमिक सनरुफ, ऑडियो सिस्टम और क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
MG एस्टर
MG की मिड साइज एस्टर SUV को पांच कलर ऑप्शन और नौ वेरिएंट में पेश किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प हैं। एस्टर 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
जीप कंपास
जीप कंपास के डिजाइन की बात करें तो SUV में डिजाइन किया हुआ बोनट, चौड़ा 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े एयर वेंट और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं। 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ कंपास की कीमत 17.78 लाख रुपये हैं, जो टॉप एंड वेरिएंट के लिए 28.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
हुंडई अल्काजार
हुंडई अल्काजार भी इस लिस्ट में शामिल है। 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ यह कार 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाओं से लैस है। अतिरिक्त फीचर्स के रूप में इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। हुंडई अल्काजार की कीमतें 16.30 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा MVP
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा MVP में बेहतरीन हेडलाइट्स और ट्राईएंगुलर फॉग लैंप क्लस्टर के साथ इंडिकेटर-माउंटेड, शार्प बॉडी लाइन्स और 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स मौजूद हैं। 2.4 लीटर के डीजल इंजन और 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ इनोवा में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। भारत में इनोवो क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये से शुरू है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये से शुरू है।
महिंद्रा XUV700
इस लिस्ट के आखिर में महिंद्रा XUV700 ने अपनी जगह बनाई है। फीचर्स के रूप में डुअल-जोंन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं।वहीं लग्जरी फीचर्स के लिए सोनी का 12 स्पीकर वाला 3D सराउंड साउंड सेटअप, स्काईरुफ और हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया गया है। महिंद्रा XUV700 के कीमत की बात करें तो यह 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।