
बोल्ड लुक में लॉन्च हुआ टाटा सफारी डार्क एडिशन, मिलें 5 ट्रिम्स और कई कॉस्मेटिक अपडेट
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सफारी के नए डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
डार्क एडिशन सफारी का तीसरा वेरिएंट है और इससे पहले कंपनी इसके एडवेंचर और गोल्ड एडिशन को लॉन्च कर चुकी है।
डार्क एडिशन को XT प्लस, XTA प्लस, XZ प्लस और XZA प्लस ट्रिम्स में बिक्री के लिए लाया गया है।
आपको बता दें कि नई सफारी को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं जो इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में खास बनाते हैं।
एक्सटिरीयर
ऑल-ब्लैक थीम में है पूरा लुक
नई SUV में बेस मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक और सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है। डार्क एडिशन रेंज के बाकी मॉडल्स की तरह ही सफारी डार्क एडिशन में एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है जो कार को बोल्ड लुक देता है।
इस SUV को ओबेरॉन ब्लैक नाम का एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम दिया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। वहीं, फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील को चारकोल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
इंटीरियर
केबिन में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
सफारी के डार्क एडिशन मॉडल को साथ छह और सात सीटों वाले कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है।
केबिन के लुक की बात करें तो ऑल-ब्लैक थीम के अलावा मॉडल को बेनेके कलिको लेदरेट अपहोल्स्ट्री और सीट हेडरेस्ट पर गहरे रंग के डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में अब नया 8.8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जिसमें कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलेगी।
इंजन
SUV में है क्रायोटेक डीजल इंजन
टाटा सफारी डार्क एडिशन के पावरट्रेन में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को इसमें जोड़ा गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डार्क रेंज में वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो सफारी और हैरियर के पूरे रेंज में इस्तेमाल हुआ है।
जानकारी
इस कीमत पर हुई है लॉन्च
टाटा सफारी के डार्क एडिशन को 19.05 लाख एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, मौजूदा मॉडल 14.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होता है। अपने सेगमेंट में यह MG हेक्टर प्लस, जीप कंपास और हुंडई टक्सन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।