
टाटा सफारी को मिले कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स, नए फीचर्स भी हुए शामिल
क्या है खबर?
वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी मध्यम आकार की लोकप्रिय सफारी SUV में कई सॉफ्टवेयर अपडेट किए हैं।
इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसी लेटेस्ट तकनीक से लेकर आरामदायक ड्राइविंग के लिए कई फीचर्स भी जोड़े गये हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा टाटा सफारी में अपने प्रतिद्वंदी महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्काजार की तरह लेटेस्ट तकनीकों की कमी थी, इसलिए इन्हे कड़ी टक्कर देने और बाजार में मांग बनाए रखने के लिए कंपनी ने ये अपडेट्स किए हैं।
अपडेट्स
इन सॉफ्टवेयर्स को किया गया है अपडेट
सफारी में सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में अब आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलेगी।
साथ ही इसमें अतिरिक्त वाईफाई कनेक्टिविटी है जिससे पर्सनल फोन और लैपटॉप में इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता हैं।
मिड साइज SUV में वायरलेस चार्जिंग के अलावा टायरो स्टेशन द्वारा वीडियो सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है। इस तरह सफारी के केबिन में कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं।
नई सुविधा
हवा की गुणवत्ता बताने के लिए है AQI रेटिंग सुविधा
भारत के ज्यादातर शहरों में जिस तरह से सांस लेने वाली हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है, उसे ध्यान में रखते हुए सफारी में खास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रेटिंग को शामिल किया गया है।
यह इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में केबिन के अंदर की हवा की गुणवत्ता की रेटिंग को बताएगा।
AQI रेटिंग को बेहतर बनाने के लिए सफारी में एयर प्यूरीफायर भी लगाया गया है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि इसके लिए अतिरिक्त पैसे लगेंगे या नहीं।
नए फीचर्स
लग्जरी सुविधा के लिए जोड़े गए हैं ये फीचर्स
सफारी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ और इन-बिल्ट iRA जैसी कनेक्टेड कार तकनीकों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और मूड लाइटिंग भी हैं।
वहीं, SUV के केबिन में डुअल-टोन थीम को रखा गया है जो प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री से लैस है।
जानकारी
सेफ्टी फीचर्स को भी किया गया है अपडेट
ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा का ध्यान छह एयरबैग, रोलओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम द्वारा रखा जाता है। साथ ही इसमें ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
इंजन
टाटा सफारी में है दमदार इंजन
टाटा सफारी में फिएट का 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है जो 168bhp की पावर और 350Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस मोटर को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
हालांकि, वर्तमान में सफारी केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ आती है, लेकिन इसमें साथ ट्रिम्स- XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ गोल्ड एडिशन में पेश किया गया है।
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका पेट्रोल वर्जन में पेश करेगी।
जानकारी
ये है कीमत
टाटा सफारी वर्तमान में भारत में 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग XZA+ गोल्ड AT ट्रिम के लिए 23.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज तक आती है। वहीं, इसका मुकबला XUV700, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर प्लस जैसी मिड साइज SUVs से होता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
23 सालों से भारत की पसंदीदा SUV बनी हुई है सफारी
टाटा सफारी को भारत में पहली बार 1998 में लाया गया था जो उस समय भारत की लोकप्रिय बोल्ड लुक वाली 4X4 ड्राइवट्रेन SUV थी।
इसकी पहली जनरेशन ने 2005 तक भारत में अपनी सफलता के झंडे गाड़े और फिर इसी साल इसकी दूसरी जनरेशन पेश की गई थी।
2012 में टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने के लिए टाटा सफारी के स्ट्रोम एडिशन को पेश किया, जिसे बोल्ड लुक के साथ स्पोर्टी टच भी दिया गया था।