Page Loader
अलविदा 2022: इस साल बंद हुआ इन पांच गाड़ियों का उत्पादन
इसी साल दिसंबर में बंद हुआ महिंद्रा अल्टुरस G4 SUV का उत्पादन (तस्वीर: महिंद्रा)

अलविदा 2022: इस साल बंद हुआ इन पांच गाड़ियों का उत्पादन

लेखन अविनाश
Dec 27, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

साल 2022 ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा। CNG से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक, हर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च हुई। जबरदस्त मांग के कारण कुछ गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुए। कुछ ऐसी भी कारें थी, जो ग्राहकों को लुभा नहीं पाई और कंपनियों को इनका उत्पादन बंद करना पड़ा। आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिनका उत्पादन इस साल बंद कर दिया गया।

#1

महिंद्रा अल्टुरस G4 SUV

महिंद्रा ने दिसंबर, 2022 में अपनी महिंद्रा अल्टुरस G4 SUV का उत्पादन बंद कर दिया है। भारतीय बाजार में इस कार को 2018 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, लगातार घटती मांग के कारण इसका उत्पादन बंद करना पड़ा है। बता दें कि महिंद्रा ने इसी साल सितंबर में अल्टुरस G4 रेंज में एक नया 2WD वेरिएंट भी जोड़ा था। इसमें में 2.2-लीटर इनलाइन चार सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 28.88 लाख रुपये थी।

#2

फॉक्सवैगन पोलो

फॉक्सवैगन ने इसी साल अपनी पोलो का उत्पादन बंद किया था। उत्पादन बंद करने के पीछे दो मुख्य वजह बताई जा रही है। पहला मॉडल के काफी पुराने होने की वजह से इसकी घटती बिक्री और दूसरा यह कंपनी की पुरानी PQ प्लेटफॉर्म पर बनी थी। पोलो की कीमत 6.45 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच थी। यह हुंडई i20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज और मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देती है।

#3

मारुति सुजुकी S-क्रॉस

मारुति सुजुकी ने इस साल S-क्रॉस कार को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया। इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये से 12.92 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इस क्रॉसओवर कार में तराशा हुआ बोनट, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें 5-सीटर केबिन, रिक्लाइनिंग रियर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग और ISOFIX सीट माउंट मौजूद हैं। यह 1.5-लीटर कK-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आती थी।

#4

हुंडई एलेंट्रा

हुंडई ने अपनी एलेंट्रा को इसी साल आधिकारिक वेबसाइट से हटाया है। इसकी कीमत 17.86 लाख से 21.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन, क्रोम से घिरी ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, डिजाइनर अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें शानदार पांच सीटों वाले केबिन में एक इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम, एक वायरलेस चार्जर और छह एयरबैग हैं। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150hp/192Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (114hp/250Nm) का विकल्प मिलता था। ।

#5

फोर्ड इकोस्पोर्ट

फोर्ड मोटर्स ने भारतीय बाजार से अपना कारोबार समेट लिया है। कंपनी जुलाई में अपनी अंतिम फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी रोलआउट हो गई है। अमेरिका की यह कंपनी लंबे समय से देश में भारी नुकसान उठा रही थी। इस वजह से कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में साणंद प्लांट में उत्पादन बंद किया था। हालांकि, चेन्नई स्थित फोर्ड प्लांट में अब तक उत्पादन जारी था, जो अंतिम इकोस्पोर्ट्स रोलआउट के साथ ही बंद कर दिया गया।