टाटा सफारी ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम
साल के अंतिम महीने में टाटा ने सफारी के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले की टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने नए साल में वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे, जिसके बाद यह कंपनी की ओर से पहली बढ़ोतरी है। हालांकि, सफारी के मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस ट्रिम के कितने बढ़े दाम?
टाटा ने सफारी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के सभी ट्रिम्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसमें सफारी XTA प्लस में सबसे ज्यादा 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एंट्री लेवल XMA ट्रिम की कीमतों में भी 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि XZA ट्रिम 3,000 रुपये महंगा हो गया है। दूसरी तरफ XZA प्लस ट्रिम के तहत एडवेंचर पर्सोना और गोल्ड एडिशन के लिए अब 2,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
हाल ही में मिले हैं सफारी को अपडेट्स
टाटा सफारी में हाल ही में नए अपडेट्स दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में अब आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें अतिरिक्त वाईफाई कनेक्टिविटी है जिससे पर्सनल फोन और लैपटॉप में इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता हैं। मिडसाइज SUV में वायरलेस चार्जिंग के अलावा टायरो स्टेशन द्वारा वीडियो सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया गया है।
ये है टाटा सफारी की कीमत
बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई SUV को कई वेरिएंट्स XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ के साथ-साथ तीन कलर ऑप्शन्स रॉयल ब्लू, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे में उतारा है। सभी वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है। इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत 14.99 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग XZA+ गोल्ड AT ट्रिम की कीमत 23.19 लाख रुपये है। वहीं, इसका मुकबला XUV700, हुंडई अल्काजार और MG हेक्टर प्लस जैसी मिड साइज SUVs से होता है।
ये कंपनियां भी बढ़ा रही है दाम
टाटा से पहले मारुति सुजुकी ने घोषणा की थी कि उसकी कारें जनवरी, 2022 से महंगी हो जाएंगी। ऑटोमेकर ने बढ़ोतरी का जिम्मेदार एक साल से उत्पादन लागत में होने वाली लगातार वृद्धि को ठहराया है। हालांकि, मारुति ने कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है, पर कहा है कि विभिन्न मॉडलों के लिए कीमतों में वृद्धि अलग-अलग होगी। वहीं, रेनो और होंडा में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।