
टाटा अल्ट्रोज के बिक्री का आंकड़ा 1.75 लाख के पार, अपडेटेड वेरिएंट में जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है।
इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और तीन सालों में देश में इस गाड़ी की 1.75 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
कंपनी जल्द ही इसे CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी इन्हे इसी साल लॉन्च कर सकती है।
आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है टाटा अल्ट्रोज का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज में एक तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट, और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स दिए गए हैं।
डाइमेंशन के हिसाब से कार का व्हीलबेस 2,501mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। यह कार कॉसमॉस ब्लैक, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में उपलब्ध है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है अल्ट्रोज
अल्ट्रोज कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 1199cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला पेट्रोल इंजन और 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए पहले इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम मिलता था।
वहीं अब यह 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को ही CNG किट के साथ लॉन्च करेगी।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ-साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे लाइटिंग फीचर्स की सुविधा मौजूद है। टाटा की इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जो ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
जानकारी
क्या है टाटा अल्ट्रोज की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.34 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.25 लाख रुपये है। देश में यह गाड़ी कुल 27 वेरिंट्स में आती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा सिएरा SUV इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में करेगी वापसी
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी अपनी प्रतिष्ठित सिएरा SUV को भी देश में वापस लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इसे इलेक्ट्रिक और ICE दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। यह टाटा के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसे ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिएरा SUV को अगले साल भारत में लॉन्च किया जायेगा।