टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट बनाम MG ZS EV: तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च कर दिया है। यह देश में उपलब्ध टाटा नेक्सन EV का दूसरे जनरेशन का मॉडल है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला MG ZS EV से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट का लुक कंपनी की कर्व SUV के समान है। बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए कंपनी ने इसे नया बंपर और मस्कुलर हुड से अपडेट किया है। सामने की तरफ इस इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल दी गई है। दूसरी तरफ MG की ZS EV फेसलिफ्ट में अपडेटेड एक्सटीरियर में एक नया हेक्सागोनल क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल हो सकता है, जिसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स के साथ एक फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर दिए गए हैं।
MG ZS EV में है पावरफुल पावरट्रेन
टाटा नेक्सन.ev इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन को अपडेट किया गया है। इसमें 40.5kWh की बैटरी के साथ दूसरे जनरेशन का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। यह कार 128.7bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 245Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। MG ZS EV फेसलिफ्ट एक 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 419 किमी की रेंज भी देती है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का केबिन?
फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सन.ev में सभी तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एड्रेनॉक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। MG ZS EV फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलता है। दोनों गाड़ियों में सुरक्षा के लिए कई एयरबैग दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों में इन सेफ्टी फीचर्स को किया गया है शामिल
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नेक्सन EV में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ पैसेंजर एयरबैग, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक मिलने की संभावना है। दूसरी तरफ MG ZS फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एक रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD को जोड़ा गया है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
भारत में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू है। दूसरी तरफ MG ZS EV के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये हैं, जबकि एक्सक्लूसिव मॉडल की कीमत 24.58 लाख रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली पर आधारित है। भले ही MG की ZS EV एक दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है, लेकिन बेहतर लुक और किफायती होने के कारण हमारा वोट टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट को जाता है।