2024 टोयोटा वेलफायर अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने पिछले हफ्ते अपनी 2024 वेलफायर से पर्दा उठाया था और अब भारत में इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
कई डीलरशिप पर इस गाड़ी को 2 लाख से 5 लाख रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इस प्रीमियम मिनीवैन में अपडेटेड लुक, लेटेस्ट फीचर्स के साथ बड़ा केबिन और शक्तिशाली पेट्रोल इंजन दिया गया है।
आइये जानते हैं कि देश में उपलब्ध गाड़ी के मौजूदा मॉडल से नई वेलफायर कितनी बेहतर है।
लुक
मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी है नई वेलफायर
मौजूदा मॉडल की तुलना में नई टोयोटा वेलफायर में क्रोम डिटेलिंग और नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें दोनों तरफ स्टेपर, स्लाइडिंग दरवाजे, ट्राई-ब्लॉक LED हेडलैंप, मल्टी-स्पोक व्हील और रैप-अराउंड टेललैंप भी दिए गए हैं।
नई वेलफायर TNGA-K प्लेटफॉर्म पर आधारित है। साथ ही मौजूदा मॉडल की तुलना में यह थोड़ी बड़ी भी होगी।
नई गाड़ी की लंबाई 4995mm है। वहीं इसका पुराना मॉडल 4935mm का है। हालांकि, गाड़ी की चौड़ाई और व्हीलबेस पहले के समान ही होगा।
इंजन
2 इंजनों के विकल्प में आएगी 2024 टोयोटा वेलफायर
2024 टोयोटा वेलफायर में 2.4-लीटर का चार-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 275hp की पावर और 430Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
साथ ही इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 250Hp की पावर जनरेट करेगा।
बता दें वर्तमान में इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। यह 115.32hp की अधिकतम पावर और 198Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
2024 वेलफायर में मिलेंगे ये फीचर्स
लेटेस्ट कार 2024 वेलफायर में नए डिजाइन वाले पुल-डाउन सनशेड के साथ एक प्रीमियम 6-सीटर केबिन दिया गया है।
साथ ही लाइटिंग और वेंटिलेशन कंट्रोल के साथ इसमें एक बड़ा ओवरहेड कंसोल, पहले से अधिक आरामदायक सीटें, कई AC वेंट और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके डैशबोर्ड पर कम बटन और बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई एयरबैग दिए गए हैं।
कीमत
क्या होगी 2024 टोयोटा वेलफायर की कीमत?
भारतीय बाजार में 2024 टोयोटा वेलफायर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, जानकारी के अनुसार यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी, जो 96.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
नई वेलफायर मिनीवैन पहले से ही वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रुट से भारत में भी आयात किया जाएगा।