Page Loader
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होगी? 
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होगी (तस्वीर: किआ)

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होगी? 

लेखन अविनाश
Jun 22, 2023
09:13 am

क्या है खबर?

कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी सेल्टोस SUV फेसलिफ्ट की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। किआ इंडिया 4 जुलाई को इस गाड़ी को स्थानीय बाजार में उतारेगी। इसमें नया ग्रिल, नए डिजाइन की लाइटिंग और नए लुक में फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है। वहीं इसमें ADAS तकनीक भी मिलेगी। आइये फीचर्स से जानते हैं कि यह गाड़ी अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी अलग है।

लुक

पहले से बेहतर दिखती है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 

मौजूदा मॉडल की तुलना में फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस में बड़ा ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स DRLs के साथ नए बंपर और नए फॉग लाइट हाउसिंग वाला बंपर उपलब्ध होगा। कार में नए LED लाइटबार, सिल्वर रूफ रेल्स, शार्प बॉडी लाइन्स और इंडिकेटर माउंटेड ORVMs से जुड़े स्लीक टेललैंप्स भी होंगे। गाड़ी के मौजूदा मॉडल में 18 इंच मिक्स्ड मेटल के पहिए मिलते थे। हालांकि, इसके फेसलिफ्ट मॉडल में 17 इंच के पहिए मिलने की संभावना है।

इंजन

3 इंजनों के विकल्प में आएगी फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस 

वर्तमान में किआ सेल्टोस को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 115hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके फेसलिफ़्टेड मॉडल में एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है, जो 160hp/253Nm जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल, iMT, DCT और एक CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।

फीचर्स

2023 किआ सेल्टोस में मिलेंगे ये नए फीचर्स

मौजूदा मॉडल के तुलना में 2023 किआ सेल्टोस में HVAC कंट्रोल, स्लीक AC वेंट्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही इस SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप जोड़ा गया है। नई सेल्टोस में ADAS तकनीक भी दी गई है। इस तकनीक के साथ यह भारत में किआ पहली गाड़ी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग और हिल-असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

क्या होगी नई किआ सेल्टोस की कीमत? 

भारत में किआ सेल्टोस की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इसकी कीमत गाड़ी के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो इस समय 10.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। किआ सेल्टोस के 2023 संस्करण में एक नया टर्बो-पेट्रोल इंजन, बेहतर सुरक्षा सुविधाएं और कॉस्मेटिक अपग्रेड उपलब्ध होंगे। भारतीय बाजार में यह SUV फॉक्सवैगन टाइगुन, हुंडई क्रेटा, MG एस्टर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी।